मुम्बई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अजय देवगन आज एक बड़ा नाम हैं. उनको लोग सिंघम के नाम से भी जानते हैं. अजय देवगन (Ajay Devgan) के करियर में कई उतार चढ़ाव भरे दौर भी आए हैं. अपनी हिट फिल्मों से उन्होंने लोगों के बीच अपने आपको काफी लोकप्रिय बना लिया है. सुपर हिट फिल्म दिलवाले उनके करियर की ऐसी ही फिल्म थी, जिसने उनके फिल्मी करियर को एक नया मोड़ दिया और इसके बाद अजय देवगन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दिलवाले फिल्म के एक गाने की शूटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रवीना टंडन के साथ रोमांस करते देखे जा सकते हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) और एक्ट्रेस रवीना टंडन दोनों अलग-अलग टेक ले रहे हैं. दिलवाले फिल्म के इस गाने को कई सीक्वेंस में शूट किया जा रहा है. यह गाना फिल्म में खूब हिट भी हुआ था. गाने के बोल थे- ‘एहसास नहीं तुझको मैं प्यार करूं कितना…’शूटिंग के दौरान डायरेक्टर भी नजर आ रहे हैं, जो अजय और रवीना को कुछ बताते दिखाई दे रहे हैं. गाने की शूटिंग के दौरान दोनों के पास बहुत से लोग भी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.फिल्म में अजय देवगन के साथी सुनील शेट्टी ने भी महत्वपूर्ण रोल अदा किया था, सुनील शेट्टी भी इस गाने की शूटिंग में वहां खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड स्टार और सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgan) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1991 में फूल और कांटे से की थी और उनकी यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म के बाद अजय का करियर कुछ खास नहीं चला और उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं. जिसके बाद 1994 में उन्हें दिलवाले फिल्म ऑफर हुई, जिसने उनकी गाड़ी को एक बार फिर पटरी पर ला दिया. ये फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई.
अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ-साथ फिल्म दिलवाले ने अभिनेता सुनील शेट्टी के करियर को भी नई ऊंचाई देने का काम किया. दिलवाले में अजय देवगन और रवीना टंडन की लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद किया गया, अजय देवगन और सुनील शेट्टी की इस एक्शन ड्रामा फिल्म को लोग आज भी याद करते हैं. यह सुपरहिट फिल्म करीब दो करोड़ में बनकर तैयार हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
ये भी पढें- बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार अजय देवगन की फिल्म ‘Maidan
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…