Advertisement

Ajay Devagan Sabrimala Visit : दर्शन के लिये 11 दिन फर्श पर सोए और नंगे पांव चले अजय देवगन

Ajay Devagan Sabrimala Visit  नई दिल्ली, Ajay Devagan Sabrimala Visit  बॉलीवुड के सिंघम केरल स्थित सबरीमाला मंदिर दर्शन के लिये गये थे. मंदिर में दर्शन के लिये एक्टर ने सभी अनुष्ठानों को पूरा किया. काले कुर्ते और लाल शॉल में उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से शेयर हो रहीं हैं. 41 दिनों तक किया अनुष्ठानों […]

Advertisement
Ajay Devagan Sabrimala Visit : दर्शन के लिये 11 दिन फर्श पर सोए और नंगे पांव चले अजय देवगन
  • January 14, 2022 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ajay Devagan Sabrimala Visit 

नई दिल्ली, Ajay Devagan Sabrimala Visit  बॉलीवुड के सिंघम केरल स्थित सबरीमाला मंदिर दर्शन के लिये गये थे. मंदिर में दर्शन के लिये एक्टर ने सभी अनुष्ठानों को पूरा किया. काले कुर्ते और लाल शॉल में उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से शेयर हो रहीं हैं.

41 दिनों तक किया अनुष्ठानों का पालन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन ने सबरीमाला मंदिर में दर्शन से पहले सभी रीति रिवाज़ कथित तौर पर पूरे किये. एक्टर 11 दिनों तक फर्श पर चटाई पर सोए. साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण शाकाहार को भी अपनाया. भगवान अयप्पा की पूजा अर्चना करने के लिए उन्होनें काले रंग के कपड़ो को भी पहना और 41 दिनों तक पूरी कड़ाई से सभी नियमों का पालन किया.

 

 

 

देवगन के लुक पर फैंस का आया दिल

धार्मिक स्थल पर कड़े नियमो के बीच भी अजय देवगन का लुक काफी चर्चा में रहा. अजय का नया लुक भी अब सुर्खियां बटोर रहा है. तस्वीरों में अजय को काले कपड़ों के साथ-साथ माथे पर तिलक, गले में तुलसी माला और कंधे पर कपड़ा रखे देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि अजय का ये लुक उनकी अपकमिंग फिल्म का है जिसपर फैंस का दिल आया है. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम तो अभी सामने नहीं आया है, पर अजय का ये लुक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस लुक के साथ वह धमाकेदार एंट्री करते दिख रहे हैं.

जल्द नज़र आएंगे फिल्म भोला में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कैथी’ के हिंदी रीमेक ‘भोला’ में नज़र आएंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गयी है.

 

यह भी पढ़ें:

Train Accident Tragedy : बंगाल ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 9 हुई, 36 घायलों में कई की हालत गंभीर

Advertisement