अय्यारी के ट्रेलर में मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की दमदार जोड़ी देखने को मिल रही है. दोनों इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. 'अय्यारी' का सेट दिल्ली, लंदन और कश्मीर में तैयार किया गया है. इसकी कहानी दो ऐसे जिद्दी आर्मी ऑफिसर की है, जिनके विचार एक-दूसरे से कभी मेल नहीं खाते और दोनों अपने-अपने तरीके से सही होते हैं. यह एक गुरु और शिष्य के रिश्ते पर बनी रियल लाइफ स्टोरी है.
नई दिल्ली: नीरज पांडे निर्देशित फिल्म अय्यारी का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की दमदार जोड़ी देखने को मिल रही है. दोनों इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. ‘अय्यारी’ का सेट दिल्ली, लंदन और कश्मीर में तैयार किया गया है. इसकी कहानी दो ऐसे जिद्दी आर्मी ऑफिसर की है, जिनके विचार एक-दूसरे से कभी मेल नहीं खाते और दोनों अपने-अपने तरीके से सही होते हैं. यह एक गुरु और शिष्य के रिश्ते पर बनी रियल लाइफ स्टोरी है.
यह नीरज पांडे की ‘बेबी’ या ‘अ वेडनस डे’ जैसी कसी स्क्रिप्ट वाली फिल्म होगी. ‘अय्यारी’ में सिद्धार्थ और मनोज के अलावा अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, पूजा चोपड़ा और आदिल हुसैन जैसे अहम चेहरे भी नजर आएंगे, जो ऐक्टिंग की दुनिया के दिग्गजों में शामिल हैं. हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें तिरंगे सा रंग नजर आ रहा है लेकिन इसके बैकग्राउंड में लंदन ब्रिज की झलक भी दिख रही थी.
आपको बता दे नीरज पांडे ने एक से बढ़कर एक फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. रुस्तम, बेबी नाम, शबाना जैसी फिल्मों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. अब अय्यारी से भी दर्शकों को खासी उम्मीदें है तो देखते हैं कि 26 जनवरी को रिलीज होने वाली ये फिल्म क्या कीर्तिमान स्थापित करती है. बता दें बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ से होगा.
ये है मोहब्बतें 18 दिसंबर 2017 फुल एपिसोड: बाहों में लेकर इशिता को क्यों भागे रमन भल्ला?