Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘अय्यारी’ का रोमांटिक गाना ‘ले डूबा’ रिलीज, रकुल प्रीत की आंखों में सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए दिखा प्यार

‘अय्यारी’ का रोमांटिक गाना ‘ले डूबा’ रिलीज, रकुल प्रीत की आंखों में सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए दिखा प्यार

सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म अय्यारी का एक रोमांटिक गाना ले डूबा रिलीज हुआ है. इस गाने में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिल रही है. गाना में रकुल की आंखों में सिद्धार्थ के लिए प्यार देखने को मिल रहा है. इस गाने को में गाय‍िका सुनीध‍ि चौहान ने अपनी आवाज दी है जबक‍ि इसके बोल मनोज मुंतशिर ने ल‍िखे हैं.

Advertisement
अय्यारी रोमांटिक गाना ( स्त्रोत यू-ट्यूब)
  • December 29, 2017 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मूबई:  सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म अय्यारी 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब फिल्म का एक रोमांटिक गाना ले डूबा रिलीज हुआ है. इस गाने में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिल रही है. गाना में रकुल की आंखों में सिद्धार्थ के लिए प्यार देखने को मिल रहा है. इस गाने को में गाय‍िका सुनीध‍ि चौहान ने अपनी आवाज दी है जबक‍ि इसके बोल मनोज मुंतशिर ने ल‍िखे हैं.

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले नीरज पांडे ने अय्यारी का निर्देशन किया है.  फिल्म में मनोज बाजपेई, अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह जैसे दमदार किरदार नजर आएंगे इस फिल्म की कहानी दो ऐसे आर्मी ऑफिसर्स की है जो अपने अपने तरीके से काम करते हैं और उनके विचार एक दूसरे से बिलकुल नहीं मिलते. यह एक गुरु और शिष्य की रियल लाइफ कहानी पर आधारित है फिल्म अय्यारी.

 

आपको बता दें नीरज पांडे ने इससे पहले भी रकुल को अपनी फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए  धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड का रोल ऑफर किया था लेकिन अपने साउथ के प्रोजेक्ट में व्यस्तता के चलते रकुल ने इस फिल्म में अभिनय करने के इनकार कर दिया था जिसके बाद ये यह रोल दिशा पाटनी को दे दिया गया. नीरज की फिल्म में काम न कर पाने का रकुल को आज भी अफसोस है. अय्यारी के लिए जब उन्हें ये अहम किरदार ऑफर किया गया तो उन्होंने इसके लिए पटाक से हां कर दी. खैर अब देखना हो कि 26 जनवरी को रिलीज होने वाली ये फिल्म जिसका कड़ा मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से है बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.

Tiger Zinda Hai box office collection Day 7: नहीं थम रहा बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की कमाई का सिलसिला, पहले हफ्ते 200 करोड़ पार कर गया आंकड़ा

हैप्पी बर्थडे राजेश खन्ना: ट्विंकल खन्ना ने कुछ यूं किया पिता को याद ,शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो

 

 

Tags

Advertisement