Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aiyaary Movie Review: नीरज पांडे की अय्यारी को मनोज बाजपेयी के दमदार अभिनय ने संभाला, सिद्धार्थ मल्होत्रा बनें फिल्म की कमजोर कड़ी

Aiyaary Movie Review: नीरज पांडे की अय्यारी को मनोज बाजपेयी के दमदार अभिनय ने संभाला, सिद्धार्थ मल्होत्रा बनें फिल्म की कमजोर कड़ी

Aiyaary Movie Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह और मनोज बायपेयी की फिल्म अय्यारी थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म अय्यारी के मूवी रिव्यू की बात करें तो फिल्म को मिलते हैं ढाई स्टार. फिल्म का दिलचस्प पार्ट वो भी है जब नसीरुद्दीन शाह की एंट्री होती है.

Advertisement
Aiyaary Movie Review
  • February 16, 2018 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अय्यारी
स्टार: सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बायपेयी, रकुल प्रीत सिंह,नसीरुद्दीन शाह
निर्देशक: नीरज पांडे
रेटिंग: 2.5

मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह और मनोज बायपेयी स्टारर फिल्म अय्यारी ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. जल्द ही फिल्म की सफलता का पता भी चल जाएगा कि फिल्म लोगों को कितनी भाती है और कितनी नहीं. स्पेशल 26 और वेडनस-डेजैसी सफल फिल्मों का निर्माण करने वाले नीरज पांडे की ये फिल्म भी देशभक्ति वाले जोनर पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी आदर्श हाउसिंग घोटाले  की भी झलक देखने को मिलती है. फिल्म का इंट्रस्टिंग पार्ट ये रहा कि फिल्म में नसीरुद्दीन शाह की एंट्री भी होती है जो दर्शकों का उत्साह बढ़ाती है.

फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी आर्मी पृष्ठभूमि पर तैयार की गई है. जहां मनोज बाजपेयी को गुरु और सिद्धार्थ मल्होत्रा को शिष्य के तौर पर दिखाया गया है. फिल्म की कहानी मेजर जय बक्शी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) पर है जो देश के साथ गद्दारी करते हैं. मेजर जय बक्शी सेना में होने वाली डील्स में भ्रष्टाचार करते हैं. जब इस बात का खुलासा होता है तो उनके गुरु कर्नर अभय सिंह (मनोज बाजपेयी) की पूरी टीम को इस बदनामी से दो चार होना पड़ता है. मेजर जय बक्शी भ्रष्टाचार करने के बाद देश छोड़ने की फिराक में होते हैं जिसके बाद उनके गुरू कर्नल अभय उनका पीछा करते हैं. फिल्म बीच बीच में ढीली होती दिखाई पड़ती है.

एक्टिंग, निर्देशन, पटकथा
अगर एक्टिंग की बात करें तो हर बार की तरह मनोज बाजपेयी की एक्टिंग एक बार फिर लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती है. मनोज बायपेयी ऐसे शख्स हैं जिन्होंने इस फिल्म को बांधे रखा. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा इस रोल में जचे तो खूब लेकिन वो एक्टिंग के मामले में ढीले दिखाई दिए. वहीं डायरेक्शन की बात करें तो नीरज पांडे इससे पहले इस जोनर पर कई मूवी बना चुके हैं जो कि सिनेमाघरों में सुपरहिट रही. लेकिन ये फिल्म स्पेशल 26 के आगे थोड़ी फिकी ही लगेगी.

एक विलेन के सीक्वल में ऋद्धा कपूर के साथ नहीं बल्कि कृति सेनन के साथ रोमांस करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा !

गायक अंकित तिवारी 23 फरवरी को करेंगे शादी, दादी ने ट्रेन में ही पसंद कर ली थी लड़की

Tags

Advertisement