Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aiyaary Movie Review: जनरल वीके सिंह की कहानी है मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘अय्यारी’

Aiyaary Movie Review: जनरल वीके सिंह की कहानी है मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘अय्यारी’

सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह और मनोज बायपेयी की फिल्म अय्यारी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. स्पेशल26, बेबी और वेडनस डे जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म अय्यारी कई मयानों में खास है. और अनुपम खेर नसीरुद्दीन शाह की एंट्री भी होती है जो दर्शकों का उत्साह बढ़ाती है.

Advertisement
Aiyaary movie review
  • February 16, 2018 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अगर आप अय्यारी मूवी देखने जाएंगे तो डिस्क्लेमर पर ही अटक जाएंगे. ये कोई आम डिस्क्लेमर नहीं था. आम तौर पर डिस्क्लेमर होता है कि फिल्म में जो पात्र हैं, उनका किसी भी जीवित इंसान से कोई ताल्लुक नहीं है, जानवरों को चोट नहीं लगी है आदि आदि. लेकिन इस मूवी के डिस्क्लेमर में ये भी लिखा आता है कि इस मूवी के जरिए सेना के किसी भी जवान, राष्ट्रीय नेता और राजनीतिक नेता पर उंगली उठाने की मंशा नहीं है, और हम उनका सम्मान करते हैं. इतना ही नहीं फिल्म में पूरी कोशिश की गई कि कोई भी नेता एक फ्रेम में कहीं नजर ना आ जाए, फिर भी नजर आता है तो एक सूटेड बूटेड नेता, जो शायद पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटोनी के रोल में था, ये अंदाजा भी इसलिए लगाया गया है क्योंकि ये कहानी पूरी तरह वर्तमान विदेश राज्य मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह के साथ घटे वाकयों की है.

जनरल वीके सिंह ने जिस तरह आर्मी की एक इंटेलीजेंस यूनिट बनाई, उसके लिए खर्च किए पैसे को लेकर सवाल उठे, कश्मीर में कई लोगों को सोशल वर्क के नाम पर देश के लिए सूचनाएं जुटाने की खातिर पैसा दिया और 14 करोड़ की घूस का ऑफर उन्हें अपने ही एक पुराने आर्मी ऑफिसर के जरिए मिला, ये पूरी मूवी इसी कहानी के इर्दगिर्द घूमती है. ये अलग बात है कि इंटेलीजेंस ऑफिसर्स की टीम के दो जांबाज यानी मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म को अपने कंधे पर उठाते हैं, लेकिन कहानी वहीं से शुरू होती है, यानी लेफ्टिनेंट जनरल तेजेन्द्र सिंह को वीके सिंह के घूस के ऑफर से. टेट्रा ट्रक्स की कई गुना ज्यादा कीमत में खरीद के बदले ये ऑफर इस रिटायर्ड आर्मी अफसर ने वीके सिंह को दिया था. वीके सिंह ने इसकी जानकारी एके एंटनी को भी दी थी, वो भी इस फिल्म में दिखाया गया है.

साथ में ये भी दिखाया गया है कि कैसे वही आर्मी अफसर तेजेन्द्र सिंह मुंबई के कोलाबा के आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में भी शामिल होता है. ये अलग बात है कि हकीकत में अब भी सारे मामले कोर्ट या जांच की प्रक्रिया में हैं, लेकिन मूवी में इसे अंजाम तक पहुंचा दिया गया है. मूवी में दिखाया जाता है कि कैसे डिफेंस मामलों में जो हथियार के सौदागर हैं वो आर्मी के पुराने अफसरों को इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच अमन के पैगाम के एनजीओ चला रहे लोगों से लेकर आर्मी के वेलफेयर में लगे तमाम एनजीओ और मीडिया तक के दिग्गज इस गोरखधंधे में शामिल हैं.

ए वेडनेस्डे, बेबी और स्पेशल 26 जैसी फिल्में दे चुके नीरज पांडे एक बार फिर उसी तेवर की फिल्म लेकर आए हैं और इस बार निशाना सीधे सीधे लुटियंस जोन है, पूर्व आर्मी ऑफीसर्स हैं, नेता हैं, दलाल हैं, मीडिया वाले हैं, कश्मीर पर राजनीति सेकने वाले हैं और एनजीओ हैं. कहानी है इंटेलीजेंस यूनिट के इंचार्ज कर्नल अभय यानी मनोज बाजपेयी की जो आर्मी चीफ के आदेश पर देश के दुश्मनों के खिलाफ कश्मीर से लेकर इजिप्ट तक तमाम खुफिया ऑपरेशन अपनी छोटी सी टीम के जरिए अंजाम देता है. लेकिन उसका एक जाबांज लड़का मेजर जय यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा जब फोन रिकॉर्डिंग्स के दौरान ये पाता है कि तमाम बड़े दिग्गज और देश के कर्णधार ईमानदार अधिकारियों को काम पर लगाकर पैसे कमाने में लगे हैं तो वो इंटेलीजेंस यूनिट से तमाम रिकॉर्डिंग्स और सीक्रेट्स लेकर निकल जाता है और उन्हें आर्म्स डीलर्स और एमआई सिक्स के एजेंट्स को बेचने की कोशिश करता है.

लेकिन अभय हर कीमत पर उसे गद्दारी की सजा देना चाहता है. दोनों के बीच सही और गलत को लेकर तमाम डायलॉग्स भी इस मूवी में दिखाए गए हैं, अपनी जनरेशन पर सवाल उठाने पर वो सभी पुरानी जनरेशंस को इस देश को करप्शन का समंदर बनाने का इल्जाम लगाता है तो हॉल में तालियां बज जाती हैं. नीरज पांडे ने बखूबी से फिल्म को शुरूआत से आखिर तक ऐसे बांध रखा है कि ब्रेक की गुंजाइश नहीं थी. फिल्म में कुमुद मिश्रा, आदिल हुसैन, विक्रम गोखले, राजेश तैलंग जैसे मंझे हुए कलाकार तो फिल्म को मजबूत बनाते ही हैं, सिद्धार्थ के अपोजिट सोनिया के रोल में तेलुगू एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी निराश नहीं करतीं, मनोज बाजपेयी की बीवी के रोल में जूही बब्बर नजर आईं हैं तो सहयोगी मोना चोपड़ा का भी छोटा रोल है. ऐसे में ए वेडनेस्डे के अपने फेवरेट कलाकारों नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर को भी नीरज भूले नहीं. दोनों छोटे छोटे लेकिन असरदार रोल में हैं.

अक्षय कुमार की पैडमैन के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत की अय्यारी भी पाकिस्तान में बैन

एक विलेन के सीक्वल में ऋद्धा कपूर के साथ नहीं बल्कि कृति सेनन के साथ रोमांस करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा !

Tags

Advertisement