‘अय्यारी’ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बिग बॉस 11 के सेट पर भोजपुरी को ‘टॉयलेट वाली फीलिंग’ की भाषा कहने के लिए मांगी माफी

फिल्म अय्यारी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भोजपुरी को 'टॉयलेट जैसी फीलिंग' वाले वाले अपने बयान के लिए माफी मांग ली है. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेई और रकुल प्रीत सिंह के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 के सेट पर अपनी फिल्म ‘अय्यारी’ को प्रमोट करने पहुंचे थे. इसी दौरान सिद्धार्थ ने यह विवादित बयान दिया था.

Advertisement
‘अय्यारी’ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बिग बॉस 11 के सेट पर भोजपुरी को ‘टॉयलेट वाली फीलिंग’ की भाषा कहने के लिए मांगी माफी

Aanchal Pandey

  • January 23, 2018 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म अय्यारी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इनदिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म अय्यारी के प्रमोशन में लगे हुए हैं. सिद्धार्थ हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए मनोज बाजपेयी के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस 11 के स्टेज पर पहुंचे थे. यहां सिद्धार्थ ने भोजपुरी भाषा बोलने के बाद टॉयलेट जैसी फीलिंग की बात कही. भोजपुरी को ‘टॉयलेट वाली फीलिंग’ की भाषा कहने के लिए लोगों ने सिद्धार्थ से काफी नाराजगी जताई. वहीं मामले को तूल पकड़ता देख अब भोजपुरी भाषा पर की गई अपनी इस टिप्पणी को वापस लेते हुए माफी मांग ली है.

जी हां सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि वो शो के दौरान नई भाषा बोलने की कोशिश कर रहा था. सिद्धार्थ ने आगे लिखा कि वो इस दौरान किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं उसके लिए वो माफी मांगना चाहते हैं. सिद्धार्थ ने आगे यह भी लिखा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था.

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेई और रकुल प्रीत सिंह के साथ बिग बॉस सीजन 11 के सेट पर अपनी फिल्म ‘अय्यारी’ को प्रमोट करने पहुंचे थे. इस दौरान सलमान खान ने सिद्धार्थ से कहा कि वह उनकी उनकी फिल्म का एक डायलॉग भोजपुरी में बोल कर दिखाएं.

इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्हें भोजपुरी बोलनी नहीं आती है. इसके लिए उन्हें मनोज बाजपेयी की जरूरत है. इसके बाद मनोज सिद्धार्थ के पीछे खड़े होकर बोलने लगे और सिद्धार्थ उनकी बातों को भोजपुरी में ही रिपीट करने लगे. बाद में जब सलमान खान ने पूछा कि भोजपुरी बोलकर कैसा लगा तो उन्होंने कहा कि भोजपुरी बोलते वक्त उन्हें टॉयलेट जैसी फिलिंग आई. इस पर सिद्धार्थ के इस बयान पर बवाल मच गया. वहीं सिद्धार्थ के इस बयान पर अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने भी कड़ी आपत्ति जताई. वहीं मामले को तूल पकड़ता देख सिद्धार्थ ने लोगों से माफी मांग ली है.

‘पैडमैन’ और ‘अय्यारी’ से टक्टर नहीं लेना चाहती ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’, 9 नहीं अब 23 फरवरी को होगी रिलीज

‘अय्यारी’ का दूसरा गाना ‘याद है’ रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्यार में छलके रकुल प्रीत सिंह के आंसू

Tags

Advertisement