'ऐसी दीवानगी... देखी नहीं कही' के लीड स्टार्स प्रणव मिश्रा और ज्योति शर्मा से शो के सेट पर 18-18 घंटों तक बिना खाना और पानी दिए काम करवाया गया है. जिसके कारण उन्हें मजबूर होकर शो छोड़ना पड़ा. जी हां प्रणव मिश्रा और ज्योति शर्मा ने 'अमानवीय व्यवहार और कामकाजी परिस्थितियों' को देखते हुए शो को अलविदा कह दिया है.
मुंबई: टीवी की ग्लैमरस दुनिया दूर से देखने में काफी सुंदर लगती है. लेकिन कहते हैं न कि दूर से देखी गई हर चीज अच्छी नहीं होती. कुछ ऐसा ही हुआ है टीवी एक्टर प्रणव मिश्रा और ज्योति शर्मा के साथ. जी हां प्रणव मिश्रा और ज्योति शर्मा टीवी शो ‘ऐसी दीवानगी… देखी नहीं कही’ के लीड स्टार्स हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार प्रणव मिश्रा और ज्योति शर्मा से शो के सेट पर 18-18 घंटों तक बिना खाना और पानी दिए काम करवाया गया है. जिसके कारण उन्हें मजबूर होकर शो छोड़ना पड़ा. जी हां प्रणव मिश्रा और ज्योति शर्मा ने ‘अमानवीय व्यवहार और कामकाजी परिस्थितियों’ को देखते हुए शो को अलविदा कह दिया है.
‘ऐसी दीवानगी… देखी नहीं कही’ में शो की लीड एक्ट्रेस तेजस्वनी और प्रेम का किरदार निभाने वालीं ज्योति शर्मा और प्रणव मिश्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह शो 2017 में शुरु हुआ था और तब से ही उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया जाता था. उन्होंने बताया कि हम हर दिन 18-18 घंटे तक काम करते रहे हैं इस बीच शूटिंग में बढ़ाए गए घंटों के के बीच में भोजन, पानी और चाय तक की व्यवस्था तक नहीं की जाती है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि वो ऐसे में शो जारी नहीं कर पाएंगे.
वहीं शो की लीड एक्ट्रेस ज्योति शर्मा ने बताया कि सेट पर शूटिंग के दौरान सुरक्षा के इंतजाम भी पूरे तरह से नहीं है. ज्योति ने आगे कहा कि इसके चलते शो के सेट पर उनके साथ दो हादसे हो चुके है. ज्योति ने आगे उन हादसों का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार बिना सुरक्षा के इंतजाम के बिना उनसे स्टंट करवाया गया जिससे उनके पीठ में चोट लग गई थी. वहीं एक बार तो उनकी आवाज भी बैठ गई थी.
https://youtu.be/hUzt5M6V3HY