Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Abhishek Bachchan on Aishwaryra Rai Bachchan Meme: ऐश्वर्या राय के मीम पर सलमान खान के बाद बोले अभिषेक बच्चन, कहा- विवेक ओबेरॉय का है ये पब्लिसिटी स्टंट!

Abhishek Bachchan on Aishwaryra Rai Bachchan Meme: ऐश्वर्या राय के मीम पर सलमान खान के बाद बोले अभिषेक बच्चन, कहा- विवेक ओबेरॉय का है ये पब्लिसिटी स्टंट!

Aishwaryra Rai Bachchan Abhishek Bachchan on Vivek Oberoi Meme: सलमान खान के बाद अभिषेक बच्चन की वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन ने विवेक के मीम्स को फिल्म नरेंद्र मोदी की बायोपिक के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट बताया है. इससे पहले सलमान भी इल पर अपनी फीडबैक इस मीम्स पर दे चुके हैं.

Advertisement
Aishwaryra Rai Bachchan Abhishek Bachchan on Vivek Oberoi Meme
  • May 24, 2019 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान के बाद ऐश्वर्या राय का जवाब विवेक ओबेरॉय के मीम्स पर आ गया है. जब ये पूरी घटना के बारे में ऐश्वर्या के बाद पता चला तो उस दौरन वह 72 कांस फेस्टिवल में थी. जानकारी के मुताबिक इस दौरान उन्होंने सोचा कि विवके अपनी अगली फिल्म पीएम मोदी के लिए पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं. वही उनके पति अभिषेक बच्चन उनको इस विषय पर बोले से रोका और ऐश के गुस्से को शांत किया. इससे पहले सलमान खान ने कहा था कि वह सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं.

दरअसल पिछलें दिनों सोशल मीडिया पर विवेक ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय के एक मीम्स को ट्वीट पर शेयर कर हंसने वाली इमोजी शेयर की थी. इस इमोजी के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी विरोध भी झेलना पड़ा था. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी उनके इस ट्वीट का विरोध किया था. इसके बाद ये विरोध यही नहीं रुका और महिला अयोग ने विवेक को नेटिस भेज दिया और आखिरकार विवेक को माफी मंगनी पड़ी. बता दें कि आज फाइनली 24 मई को विवके की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज हो गई है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कितना जादू चल पाएग तो ये समय बता पाएगा.

https://www.instagram.com/p/Bw_Xct9hprD/

विवेक बॉलीवुड कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ऐसे में इनकी फिल्मों को काफी पसंद भी किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब विवेक इस तरह कि किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता बढ़ रही है. फिलहाल फिल्म पीएम मोदी का ट्रेलर, पोस्टर, और टीजर भी काफी पसंद किया गया था. ऐसे में ये फिल्म कितना करोड़ा कमा सकती है ये तो इस फिल्म के आंकडे की बताएंगे. फिलहाल आपको इंतजार करना होगा और ये सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखना होगा कि वह इस फिल्म में कितना असर छोड़ पा रही है.

Rajasthan RBSE 8th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 5 जून को हो सकता है जारी, चेक www.rajresults.nic.in

Tags

Advertisement