मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी अगली फिल्म ‘जैस्मीन’ में सेरोगेट मां का किरदार निभा सकती हैं. ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के निर्देशक श्री नारायण सिंह की ये फिल्म एक सेरोगेट मदर की कहानी पर आधारित है. हालांकि इससे पहले नवंबर में खबर थी कि ये किरदार अनुष्का शर्मा निभा सकती हैं. लेकिन अब लगता है ये फिल्म एश्वर्या की झोली में आ गिरी है. इन दिनों एश्वर्या फन्ने खां की शूटिंग में जुटी हैं. हाल ही में सरबजीत, जज्बा और ए दिल है मुश्किल जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं एश्वर्या अब बॉलीवुड में दमदार वापसी पर जुट गई हैं.
अपने हालिया इंटरव्यू में श्री नारायण ने बताया कि ‘जैस्मीन एक ऐसी कहानी है जिसमें एक औरत शादी के बाद अपने बच्चे पैदा करने की जगह सेरोगेट मदर बनने का फैसला करती है जो जरूरतमंद परिवार के लिए सेरोगेसी से बच्चा पैदा करती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आ जाता है जब वो उसे उस बच्चे से लगाव हो जाता है और वो उसे पाने की जिद कर बैठती है. इस फिल्म में एश्वर्या के काम करने को लेकर निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा है कि अगर एश्वर्या इस फिल्म में काम करती है तो हमें दिल से खुशी होगी लेकिन अभी सब कुछ डेट्स पर निर्भर करता है.
वहीं दूसरी ओर हाल ही में एश्वर्या ने पुरानी फिल्म रात और दिन के रीमेक में काम करने के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की है और फिल्म के निर्माता निर्देशक ने उनकी ये मांग मान भी ली है. ऐसे में इतनी बड़ी फिल्म को समय देने के मद्देनजर वे जैस्मीन को स्वीकार करती हैं या नहीं इसपर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
सलमान खान ने कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान समेत इन एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड में बनाया करियर
बॉलीवुड की 11 ऐसी हीरोइनें, शुरू होने से पहले ही थम गया जिनका करियर
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की…
बांगलादेश के खाद्य संकट को देखते हुए भारत ने नेबरहुड फर्स्ट की पॉलिसी के तहत…
राजा सिंह ने केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है.…
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…