नई दिल्ली, कांस में अपने हुस्न के जलवे बिखेरने के बाद अब अभिनेत्री ऐश्वर्या राय मुंबई लौट गईं हैं. इस दौरान एक बार फिर उनपर ट्रोलर्स ने अपना शिकंजा कस लिया है. जहां इस बार अभिनेत्री अपनी बेटी का हाथ पकड़ने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन अब अपने कांस से घर लौट चुकी हैं. उन्हें पैपराज़ी द्वारा एयरपोर्ट पर फैमिली के साथ स्पॉट भी किया गया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे लेकर अब अभिनेत्री फिर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. वीडियो में ऐश ने बेटी आराध्या का हाथ पकड़ रखा है जिसे लेकर एक फैन ने लिखा, “मेरा पसंदीदा परिवार।” जबकि दूसरे फैन ने लिखा, “प्यारा परिवार।” वहीं उन्हें ट्रोल करते एक यूजर ने ऐश्वर्या राय के हमेशा ही आराध्या का हाथ थामे रखने के बारे में कहा, “फिर से हाथ पकड़ रखा है, क्या कभी वह ऐसा करना बंद नहीं कर सकतीं?” इसके अलावा एक अन्य यूजर को अभिषेक का केयरिंग नेचर काफी पसंद आया, उसने कमेंट में लिखा, “कितना केयरफुल हैं अभिषेक।” बहरहाल कुछ लोगों ने ऐश्वर्या को बेटी आराध्या का हाथ पकड़ने पर ट्रोल किया है.
ऐश्वर्या के इस लुक ने कहीं तो वाहवाही लूटी लेकिन एक बार फिर अभिनेत्री के इस लुक ने उनके फैंस की उम्मीदें भी तोड़ दी. उनके फैंस को जहां कुछ अलग और अधिक की उम्मीदें थी वो उनके इस आउटफिट से दिखाई नहीं दी. बता दें, ऐश्वर्या को फैशन एक्सपर्ट आस्था शर्मा ने स्टाइल किया था. साथ ही उनका मेकअप यहां मिनिमल दिखाई दिया. इस लुक को कम्पलीट करने के लिए अभिनेत्री ने मेकअप का इस्तेमाल कम ही रखा जो अब उनके सोशल मीडिया पर ट्रोल होने की वजह बन गई है.
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को लेकर कई कमेंट्स हैं. जिसमें लोग उन्हें इस लुक और मेकअप में बूढ़ी बता रहे हैं. उनके चेहरे पर भी काफी सूजन दिखाई दे रही है साथ ही चेहरे का ग्लो भी कहीं गायब दिखाई दे रहा है. बहरहाल उनके इस लुक की चर्चा तेज हैं.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…