नई दिल्ली : ऐश्वर्या राय बच्चन की ख़ास बात है उनका भारतीय संस्कृति को लेकर प्यार. जो देर सवेर किसी न किसी तरह सामने आ ही जाता है. अब चाहे वो नब्बे के दशक में दिखाई दिया चैट इंटरव्यू हो या फिर हाल ही में ‘पोन्नियन सेल्वन’ की ट्रेलर लॉन्चिंग. हाल ही में ‘पोन्नियन सेल्वन’ के इवेंट से ऐश्वर्या का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत के पैर छूती दिखाई दे रही हैं.
साउथ की मेगा बजट पैन इंडियन फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. इस ट्रेलर को लेकर कई तरह के रिव्यु भी सामने आ गए हैं. इसी बीच एक वीडियो फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट से तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फिल्म में नंदिनी का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को देखा जा सकता है जो भारतीय परंपरा का पालन करते हुए साउथ सुपर स्टार रजनीकांत के पैर छूती नज़र आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऐश्वर्या राय बच्चन दौड़ कर रजनीकांत के पास पहुँचती हैं और उनके पैर छूती हैं. इसपर रजनीकांत भी उन्हें आशीर्वाद और प्यार देते हैं. इस समय ऐश्वर्या का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसे देख कर लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को देख कर ऐश्वर्या को जमीन से जुड़ी हुई अभिनेत्री बता रहे हैं. बता दें, फिल्म PS-1 30 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म का मेकिंग बजट 500 करोड़ का है जो इसे भव्य बनाता है.
नाम बड़े दर्शन छोटे, PS-1 के ट्रेलर को देख कर ये बात सटीक साबित होती है. जहां बड़े स्टारकास्ट, डायरेक्टर, बड़े बजट के साथ बनाई गई फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ का ट्रेलर काफी निराश करने वाला है. जहां इस फिल्म को लेकर जितनी हाइप बनी थी उसके अनुसार फिल्म का ट्रेलर नज़र नहीं आ रहा है. अगर आप चोल साम्राज्य का थोड़ा बहुत भी इतिहास जानते होंगे तो आप फिल्म के मुख्य किरदारों से वाकिफ हो जाएंगे. ऐसे में तो आप ट्रेलर को समझ सकते हैं लेकिन अगर आप इसका इतिहास नहीं जानते तो ये ट्रेलर आपके सिर के ऊपर से जाएगा. कौन क्या है, कहानी क्या है, कुछ भी आपको साफ नज़र नहीं आएगा.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…