मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. अभिनेत्री इन दिनों फिल्म की टीम विक्रम, त्रिशा, जयम रवि और कार्थी के लगातार ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ का प्रमोशन करती हुई दिख रही हैं. कल मंगलवार (25 अप्रैल) मुंबई में फिल्म के लिए एक इवेंट होस्ट किया गया. जहां फिल्म की पूरी टीम को साथ नजर आई. इस इवेंट के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है.
दरअसल ये इवेंट फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के ट्रेलर लॉन्च का था. जहां इस फिल्म की स्टार कास्ट शामिल हुई थी. इस बीच कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन वायरल तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि मंच पर पहुंचते ही एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने गुरु मणिरत्नम के पैर छूए और साथ ही उनका आशीर्वाद भी लिया. इस बीच अभिनेत्री ने मशहूर निर्देशक मणिरत्नम के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि जब सर ने नंदिनी और मंदाकिनी कहकर बुलाया तो उन्हें बेहद अच्छा लगा.
बता दें कि एक्ट्रेस हमेशा से ही मणिरत्नम को अपना गुरु मानती हैं. तस्वीरों में अभिनेत्री के इस अंदाज को बेहद पसंद किया जा रहा है. इस इवेंट के दौरान अभिनेत्री व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहनें नजर आई थीं. ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती हमेशा से ही लोगों को अपना दीवाना बना जाती है. आपको बता दें कि ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में अभिनेत्री ऐश्वर्या ने नंदिनी का किरदार निभाया था. हालांकि एक्ट्रेस पहले भी बड़े पर्दे पर नंदिनी का किरदार निभा चुकी हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन का इस नाम से बेहद गहरा लगाव है. एक्ट्रेस को मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नंदिनी के किरदार में देखा गया था. दर्शकों ने भी नंदिनी की सादगी को हमेशा से ही पसंद किया है.
यह भी पढ़े :
KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…