बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वार्य राय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनकी खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर होते रहते हैं. हाल ही में ऐश्वार्य राय की फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें उनका ग्लैमरस लुक साफ दिख रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वार्य राय अपनी फोटो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में ऐश्वार्य राय की फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में ऐश्वार्य बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में ऐश्वार्य राय ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है अपने बालो को खुला कर रखा है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है उनका स्टाइल देखने लायक है फोटो में उनका पोज काफी कातिलाना लग रहा है.
ऐश्वार्य राय की जो फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है साथ ही कैप्शन लिखा हुआ है Right now !!! Aishwarya at the L’Oréal Paris x Sabyasachi launch ये फोटो ऐश्वार्य ने लोरियल के लिए किलिंक कराइ है फोटो में उनका पोज देखने लायक है रेड लिपस्टिक के साथ ऐश्वार्य का फैस और भी ज्यादा ग्लो कर रहा है एक फोटो में हजारो लाइक आ जाते हैं.
ऐश्वार्य राय अपनी फिगर को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है वो अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करती हैं. ऐश्वार्य राय अपने अभिनय के साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. ऐश्वार्य राय के फैंस उनकी हर अदा पर फिदा है वो अपनी खूबसूरती लिए मिल वर्ल्ड रह चुकी हैं. ऐश्वार्य राय को कई अर्वाड से भी नवाजा गया हैं.
https://www.instagram.com/p/Botad2PHUAe/?taken-by=mickeycontractor
https://www.instagram.com/p/Bot1LDDHGFO/?taken-by=mickeycontractor
https://www.instagram.com/p/BokY-9CHhKr/?taken-by=mickeycontractor
Aishwarya Rai Latest Photos: ऐश्वर्या राय बच्चन की दिलकश अदा ने तेज की फैंस के दिलों की धड़कन
Aishwarya Rai Photos: क्रीम फ्लोरल प्रिंट साड़ी में ऐश्वर्या राय बच्चन का नजर आया दिलकश अंदाज
https://www.youtube.com/watch?v=HsPUuEFzIUE