ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ मुकेश अंबानी की डिनर पार्टी में tuxedo gown पहनकर पहुंची. इस गोल्डन कलर के गाउन में ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अंबानी के डिनर में ऐश्वर्या राय जो गाउन पहना है उसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. बता दें कि ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां भी अगले साल रिलीज होने जा रही है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के पीछे आज भी लाखों दीवानें हैं. मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय आज भी अगर किसी पार्टी या अवॉर्ड फंक्शन में जाती हैं तो सबकी नजरें उन्हीं को निहारती रहती हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी अपकपिंग फिल्म फन्ने खां की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ शुक्रवार को मुकेश अंबानी की डिनर पार्टी में पहुंची. इस दौरान भी ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
मुकेश अंबानी की डिनर पार्टी में जाने से पहले ऐश्वर्या राय की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. ऐश्वर्या राय की इन तस्वीरों को स्टाइलिश आस्था शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीरों में ऐश्वर्या राय गोल्डन कलर के गाउन में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में ऐश्वर्या गोल्डन गाउन पहने हाथ में छोटा सा गोल क्लच पकड़े पोज पोड देती नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/Bcc4raeHTfy/?taken-
वहीं ऐश्वर्या राय की इस ड्रेस की बात करें तो इस गाउन को गोल्डन का सिमिर है. इस गाउन में 85% पोलिस्टर है और 15% सिल्क और tuxedo gown द्वारा बेचे जा रहे इस गाउन की कीमत मार्केट में 3,73,905 लाख रूपये है.
https://www.instagram.com/p/BceIUtVHyPv/?taken
वहीं ऐश्वर्या राय की फिल्म की बात करें तो दो दिन पहले ही उनकी फिल्म फन्ने खां का ऑफिशियल लोगो रिलीज किया गया है. ‘फन्ने खां’ का यह लोगो काफी आकर्षित है. फन्ने खां की लोगो के बैकग्राउंड में लाल रंग का पर्दा लगा हुआ है, जैसे थियेटर का पर्दा होता है.
https://www.instagram.com/p/Bcc7CHlnwjg/?taken
वहीं लोगो के चारों तरफ चमकते हुए सितारे नजर आ रहे हैं. लोगो देखकर फैन्स फिल्म ‘फन्ने खां’ से ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव का पहला लुक देखने के लिए काफी उत्साहित हो रहे हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की ‘फन्ने खां’ का लोगो इतना आकर्षित है तो फिल्म कितनी होगी?
इस फोटो को गौर से देखिए, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या में क्या है कॉमन ?