Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जैस्मीन’ का पहला पोस्टर रिलीज, सरोगेट मदर के किरदार में आएंगी नजर

ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जैस्मीन’ का पहला पोस्टर रिलीज, सरोगेट मदर के किरदार में आएंगी नजर

ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जैस्मीन’ का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म में वह एक सरोगेट मां का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म ‘जैस्मीन’ की कहानी एक वास्तविक किरदार पर आधारित है. आपको बता दें पिछला साल ऐश्वर्या के लिए काफी खराब गया उनकी एक भी फिल्म साल 2017 में रिलीज नहीं हुई लेकिन नया साल उनके लिए काफी बिजी रहेगा. उन्हें एक के बाद कई एक फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं.

Advertisement
Aishwarya rai bachchan upcoming movie jasmine first poster release
  • January 9, 2018 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन इस साल काफी व्यस्त रहने वाली हैं इन दिनों वो अपनी फिल्म फन्ने खां की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन इसके अलावा वो फिल्म ‘जैस्मीन’ का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म में वह एक सरोगेट मां का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म ‘जैस्मीन’ की कहानी एक वास्तविक किरदार पर आधारित है.

आपको बता दें पिछला साल ऐश्वर्या के लिए काफी खराब गया उनकी एक भी फिल्म साल 2017 में रिलीज नहीं हुई लेकिन नया साल उनके लिए काफी बिजी रहेगा. उन्हें एक के बाद कई एक फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. वैसे इन दिनों ऐश्वर्या अपनी फिल्म ‘फन्ने खां’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा ऐश्वर्या को साल 1968 की नरगिस दत्त स्टारर फिल्म ‘दिन और रात’ के रीमेक के लिए 10 करोड़ की बड़ी रकम भी ऑफर हुई है और फिल्म के निर्माता निर्देशक ने उनकी ये मांग मान भी ली है.

बता दें कि डॉयरेक्टर श्री नारायण दास और को-प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा की हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी और जैस्मीन पर जल्द ही का शुरू होने जा रहा है. बता दें जैस्मीन में पहले अनुष्का शर्मा ये किरदार निभाने वाली थीं अपने हालिया इंटरव्यू में श्री नारायण ने बताया कि ‘जैस्मीन एक ऐसी कहानी है जिसमें एक औरत शादी के बाद अपने बच्चे पैदा करने की जगह सरोगेट मदर बनने का फैसला करती है जो जरूरतमंद परिवार के लिए सरोगेसी से बच्चा पैदा करती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आ जाता है जब वो उसे उस बच्चे से लगाव हो जाता है और वो उसे पाने की जिद कर बैठती है

फिल्म जैस्मीन में अनुष्का शर्मा नहीं बल्कि एश्वर्या राय निभा सकती हैं सेरोगेट मदर का किरदार

मलाइका अरोड़ा की स्टनिंग फोटो देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे

https://www.youtube.com/watch?v=PvawSvfNE2E

Tags

Advertisement