Aishwarya Rai Bachchan Troll नई दिल्ली : ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. किसी महान शख्स के बर्थडे, एनीवर्सरी से जुड़ी पोस्ट के जरिए ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर उन्हें विश करती हैं. उसके अलावा वह इंटरनेट से दूर रहना ही पसंद करती हैं. ऐश्वर्या आई ट्रोलर […]
नई दिल्ली : ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. किसी महान शख्स के बर्थडे, एनीवर्सरी से जुड़ी पोस्ट के जरिए ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर उन्हें विश करती हैं. उसके अलावा वह इंटरनेट से दूर रहना ही पसंद करती हैं.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Late Lata Mangeshkar) का निधन 6 फरवरी रविवार की सुबह हुआ था. लता दीदी को अंतिम विदाई देने पहुंचे भारतीय नागरिक की आँखे नम थी. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के बड़े सेलब्स ने सोशल मीडिया उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर की है, लेकिन उनके लेट स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के कारण ट्रोलर के निशाने पर आई.
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan tribute to lata mangeshkar) ने लता मंगेशकर के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर करके लिखी, “मेरे पास वो शब्द नहीं जिससे मैं अपना दुख बयां करूँ. स्वर्गीय लता जी, आपकी आत्मा को शांति मिले, मैं यही प्रार्थना करती हूं. गॉड ब्लेस. आपने जो हमें आशीर्वाद दिए है, उसके लिए मैं आभारी हूं.” एक्ट्रेस की इतनी ही पोस्ट पर उन्हें ट्रोलर्स लगातार कॉमेंट्स कर के निशाना बनाया गया।
ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan)के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “जल्दी याद आ गया ?” दूसरे यूजर ने लिखा, “अभी याद आ रहा है.” किसी यूजर ने गुस्से वाली इमोजी भी बनाई. तो वहीँ दूसरी तरफ ऐश्वर्या के कुछ फैन्स ऐसे थे, कि जिन्होंने एक्ट्रेस के साथ लता दीदी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.