Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ग्लैमरस अंदाज से रैंप पर लगाई आग, देखिए फोटो और वीडियो

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ग्लैमरस अंदाज से रैंप पर लगाई आग, देखिए फोटो और वीडियो

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई ग्लैमर फोटो शेयर की है. ऐश्वर्या राय की फोटो दोहा में हुए मनीष मल्होत्रा के शो की है. ऐश्वर्या राय शो में पिंक एंड ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
Aishwarya Rai Bachchan ramp walk in Manish Malhotra show
  • October 6, 2018 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती आज भी लोगों को दीवाना कर देती है. फिलहाल तो ऐश्वर्या राय ने रैंप शो में जलवे बिखेर रही हैं. जी हां ऐश्वर्या इन दिनों दोहा में हैं जहां पर मनीष मल्होत्रा के शो के दौरान उन्होंने रैंप शो पर पिंक और ऑफ व्हाइट लहंगे में अपनी खूबसूरत से लोगों को दीवाना कर दिया. ऐश्वर्या राय ने शो के दौरान की अपनी कई खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ऐश्वर्या की इन खूबसूरत फोटो से आप नजरें नहीं हटा पाएंगे.

दोहा में ऐश्वर्या राया बच्चन के साथ उनकी बेटी अाराध्या भी पहुंची हैं. ऐश्वर्या राय ने तो शो में आग लगाई ही उनकी बेटी भी रैंप पर वॉक करती नजर आईं हैं. इसके अलावा भी ऐश्वर्या राय और आराध्या की कई फोटो सामने आई है. ऐश्वर्या राय इन फोटो में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. बता दें ऐश्वर्या राय अपने ज्यादादर शोज में अपनी बेटी को साथ में लेकर जाती हैं वो चाहे इंडिया में हो या अब्रॉड में.

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में फन्ने खां फिल्म में नजर आईं थीं. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा अनिल कपूर और राज कुमार राव भी अहम भूमिका में नजर आए थे. अलावा ऐश्वर्या पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म गुलाब जामुन में नजर आएंगी. पति पत्नी की इस जोड़ी को देखने के लिए दोनों के फैंस काफी बेताब है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

Aishwarya Rai Bachchan looks quintessential in Manish Malhotra fashion show, see photos

https://www.instagram.com/p/Boke77uBcEH/?taken-at=1790830241200598

https://www.instagram.com/p/BokegyHlMkY/?taken-at=1790830241200598

https://www.instagram.com/p/Bok5ZWogT2e/?taken-at=1790830241200598

https://www.instagram.com/p/BolCU8eHljV/?taken-at=1790830241200598

https://www.instagram.com/p/BokHhZgFOuB/?taken-at=1790830241200598

ऐश्वर्या राय हो सकती हैं शॉक्ड, पति अभिषेक बच्चन को इस वजह से एक महिला मार चुकी हैं थप्पड़

ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन को दी थी दांत और नाक साफ करने की सलाह

Tags

Advertisement