Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aishwarya Rai Bachchan Red Dress Photo: रेड ड्रेस में ऐश्वर्या राय की बेहद खूबसूरत फोटो ने चुराया फैंस का दिल, बोले- आप तो हुस्न की मल्लिका हैं

Aishwarya Rai Bachchan Red Dress Photo: रेड ड्रेस में ऐश्वर्या राय की बेहद खूबसूरत फोटो ने चुराया फैंस का दिल, बोले- आप तो हुस्न की मल्लिका हैं

Aishwarya Rai Bachchan Red Dress Photo: फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का शुमार दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में आज भी किया जाता है. हाल ही में कोंडे नास्ट ट्रैवेलर मैगजीन ने ऐश्वर्या राय की फोटो कवर पेज पर छापी है. इस तस्वीर में वह बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. ऐश्वर्या राय ने मैगजीन पर छपी अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement
Aishwarya Rai Bachchan Red Dress Photo: Actress Aishwarya Rai looking handsome in red pantsuit on Conde Nast Traveller magazine cover
  • December 5, 2018 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मैगजीन के कवर पर कैसे दिखना चाहिए ये ऐश्वर्या राय बच्चन से शायद ही कोई बेहतर जानता हो. हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर कोंडे नास्ट ट्रैवेलर मैगजीन ने कवर पेज पर छापा है. इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत आकर्षक दिख रही हैं. मैगजीन के कवर पेज को एश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ऐश्वर्या के इस खूबसूरत लुक को देखकर ये नहीं लगता कि वह 7 साल की बेटी आराध्या की मां हैं.

दिसंबर में कोंडे नास्ट ट्रैवलर मैगजीन का 50वां भारतीय संस्करण प्रकाशित हुआ. पत्रिका ने कवर पेज पर भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर छापी है. इस तस्वीर में ऐश्वर्या रेड कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उनकी इस लाल ड्रेस पर खुले बाल उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं. ऐश्वर्या राय ने अपनी इस तस्वीर को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनके फैन्स ने इस एश्वर्या की इस फोटो को खासा पसंद किया है. कई फैंस कमेंन्ट एश्वर्या राय के लिए क्वीन शब्द का इस्तेमाल किया है.

https://www.instagram.com/p/Bq_a_r0nafI/

https://www.instagram.com/p/Bp4vidbnGN-/

https://www.instagram.com/p/BpoKeHenw02/

https://www.instagram.com/p/BpBi76Gl_Q4/

https://www.instagram.com/p/BouZ8wPFHQI/

मैगजीन के कवर पेज पर छपी अपनी तस्वीर के बारे में एश्वर्या राय ने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग हर किसी की उपस्थिति चाहते हैं. बता दें कि ऐश्वर्या राय ने इसी साल मई में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया. ऐश्वर्या  जैसे ही पहले दिन इंस्टाग्राम पर आईं उसी दिन उनके लाखों फॉलोवर्स बन गए थे. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-सयम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.

Aishwarya Rai Bachchan Hot Photo: ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड गाउन में ढाया कहर, फोटो देख दीवाने हुए फैंस

Aaradhya Bachchan birthday photos: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या के 7वें बर्थडे पर शेयर की प्यार और इमोशन से भरपूर फोटो

Tags

Advertisement