Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की ‘फन्ने खां’ का लोगो इतना आकर्षित है तो फिल्म कितनी होगी?

ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की ‘फन्ने खां’ का लोगो इतना आकर्षित है तो फिल्म कितनी होगी?

ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'फन्ने खां' का ऑफिशियल लोगो रिलीज कर दिया गया है. ऐश्वर्या राय की फिल्म 'फन्ने खां' अगले साल 2018 में ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. इसी वक्त सलमान खान की 'रेस 3' भी रिलीज हो रही है.

Advertisement
ऐश्वर्या राय बच्चन
  • December 8, 2017 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘फन्ने खां’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इन दिनों ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव तीनों ‘फन्ने खां’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच फिल्म ‘फन्ने खां’ का पहला ऑपीशियल लोगो रिलीज कर दिया गया है. दरअसल आज फिल्म ‘फन्ने खां’ के प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा का जन्मदिन है और इस खास मौके पर ही फिल्म का यह ऑफिशियल लोगो रिलीज किया गया है. ‘फन्ने खां’ के इस ऑफिशियल लोगो को एक्टर अनिल कपूर और राजकुमार राव ने अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर किया है.

‘फन्ने खां’ का यह लोगो काफी आकर्षित है. फन्ने खां की लोगो के बैकग्राउंड में लाल रंग का पर्दा लगा हुआ है, जैसे थियेटर का पर्दा होता है. वहीं लोगो के चारों तरफ चमकते हुए सितारे नजर आ रहे हैं. लोगो देखकर फैन्स फिल्म ‘फन्ने खां’ से ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव का पहला लुक देखने के लिए काफी उत्साहित हो रहे हैं.

डच फिल्म ‘एव्रीबडीज फेमस’ की अधिकारिक रीमेक ‘फन्ने खां’ अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी. फिल्म ‘फन्ने खां’ में ऐश्वर्या राय बच्चन एक गायिका की भूमिका में नजर आएंगी तो वहीं राजकुमार राव ऐश्वर्या राय से ईश्क फरमाते दिखेंगे. वहीं फिल्म में अनिल कपूर भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे.

बता दें कि ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर 20 साल बाद एक साथ ‘फन्ने खां’ में नजर आने वाले हैं. इससे पहले ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर साल 2000 में आई फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में साथ नजर आ चुके हैं. ऐश्वर्या, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘फन्ने खां’ साल 2018 की ईद पर रिलीज होगी.

‘फन्ने खां’ की शूटिंग शुरू, 20 साल बाद साथ नजर आएंगें ऐश्वर्या और अनिल कपूर

12 दिसंबर को इटली में शादी की अटकलों और खंडन के बीच विराट और अनुष्का विदेश रवाना, 4 जनवरी को बांद्रा कोर्ट में मैरिज रजिस्ट्री की चर्चा

https://youtu.be/yQGeBQiSUtk

 

Tags

Advertisement