बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Aishwarya Rai Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में ना जाने कितनों के लिए फादर फिगर की तरह हैं, लेकिन अपने परिवार के लिए तो वो मजबूत ढाल की तरह हैं. ऐश्वर्या राय जब से उनकी जिंदगी में बहू के रूप में शामिल हुई हैं, तब से वो उनके लिए भी वही ढाल बन गए हैं. दो बार ऐसे मौके आए, जब ऐश्वर्या को लेकर मीडिया ने गलत खबर छापी और अमिताभ बच्चन मजबूती से उस खबर के खिलाफ, उन अफवाहों के खिलाफ तन कर खड़े हो गए, जोकि बहू ऐश्वर्या के खिलाफ थीं. इनमें से एक मामला ऐश्वर्या की शादी के बाद 2010 का है तो दूसरा 2011 में उनकी डिलीवरी के ठीक पहले का.
दरअसल जब से अमिताभ बच्चन के घर में बहू आई, तभी से अमिताभ से दादा बनने को लेकर सवाल होते थे, और वो कभी हंसकर टाल देते या फिर कभी कभी कह देते हैं कि वो भी खुशखबरी के इंतजार में हैं. लेकिन एक दिन एक अंग्रेजी अखबार ने मुंबई में ऐसी खबर छापी, जिसे देखकर अमिताभ बच्चन का गुस्सा उफान पर आ गया. ये गुस्सा उन्होंने अपनी एंग्री यंग मैन छवि के विपरीत लिखकर दर्शाया. आम तौर पर वो तमाम आलोचनाओं के जवाब नहीं देते, या गुस्सा नहीं होते, लेकिन उनकी बहू के बारे में ये पहली गलत खबर थी और काफी सेंसेटिव भी, जिससे बच्चन गुस्सा हो गए.
इस खबर की हैडिंग थी- ‘Pregnant Pause’ और आगे लिखा था कि कैसे ऐश्वर्या राय बच्चन का इलाज एक नामी हॉस्पिटल के बड़े डॉक्टर से चल रहा है और ऐश्वर्या को स्टोमक टीबी की बीमारी है यानी उनके पेट में टीबी है। अमिताभ बच्चन तो पहले ही टीबी की बीमारी के चपेटे में आ चुके हैं, भारत सरकार के एंटी टीबी कैम्पेन के ब्रांड अम्बेसडर भी हैं, उनको पता है कि ये बीमारी कितनी खतरनाक है.
अमिताभ बच्चन दो और बातों से नाराज हुए, पहली ये कि इस खबर में लिखा था कि इस बीमारी के चलते ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी में परेशानी है, उनको मां बनने में दिक्कत है, दूसरी ये कि अमिताभ बच्चन जल्द ही एक लड़के के दादा बनना चाहते हैं, अपने खानदान का वारिस चाहते हैं। अमिताभ इससे सबसे ज्यादा आहत हुए, कि लोग इसे ल़िंगभेद से जोड़कर देख सकते हैं, जबकि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी.
आगे क्या हुआ, अमिताभ ने क्या किया और वो कौन सी दूसरी घटना थी, जब वो अपनी बहू के लिए खुलकर सपोर्ट में आए, जानने के लिए देखिए ये वीडियो रिपोर्ट
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…