Aishwarya Rai Bachchan Birthday Party Photos: ऐश्वर्या राय बच्चन गोवा में परिवार और कुछ दोस्तों के साथ बर्थ डे सेलीब्रेशन करती दिखीं. इस सेलीब्रेशन की कुछ फोटो सामने आई हैं जिसमें मोनोकिनी पहने ऐशवर्या गोवा में परिवार के साथ दिखाई दे रही हैं.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन गोवा में परिवार और कुछ दोस्तों के साथ बर्थ डे सेलीब्रेशन करती दिखीं. इस सेलीब्रेशन की कुछ फोटो सामने आई हैं जिसमें मोनोकिनी पहने ऐशवर्या गोवा में परिवार के साथ दिखाई दे रही हैं. हालांकि ऐश्वर्या को जन्मदिन बेहद ही साधारण तरीके से मनाना पसंद है. ऐसे में ऐश्वर्या की स्वीमिंग पूल में परिवार के साथ की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ऐशवर्या के साथ उनकी मां वृंदा भी दिखाई पड़ रही हैं. साथ ही पति अभिषेक बच्चन को यैलो रंग का बरमूडा पहने देखा गया.
फोटो में उन्होंने मोनोकिनी पहन रखी है और बच्चों के साथ खेल रही हैं. ऐश्वर्या के साथ परिवार के लोग और दोस्त भी हैं. जन्मदिन पर पति अभिषेक बच्चन के साथ शानदार फोटो शेयर कर ऐश्वर्या ने लोगों को शुक्रिया किया था. अभिषेक अनुराग बसु की एक फिल्म के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं और अपनी पत्नी के जन्मदिन के लिए कुछ दिनों की छुट्टी लेकर उनके साथ मस्ती कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1 नवंबर को अपना 45वां जन्मदिन मानाया. ऐश्वर्या ने इस खास दिन को अपने पति अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या बच्चन, मां वृंदा रॉय के अलावा फैमीली के और सदस्यों के साथ सेलिब्रेट किया. बर्थ डे केक काटते हुए उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. ये तस्वीरें ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.
Happy to see her having fun 😍😀#AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/FwbfBLv2SX
— Team Tejasswi (@ashforeverno1) November 2, 2018