Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aishwarya Rai Bachchan Birthday: बॉलीवुड की पारो ऐश्वर्या राय बच्चन के जन्मदिन पर देखिए उनकी फिल्मों के 5 बेहतरीन सीन्स

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: बॉलीवुड की पारो ऐश्वर्या राय बच्चन के जन्मदिन पर देखिए उनकी फिल्मों के 5 बेहतरीन सीन्स

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 45वां बर्थडे मना रही है. फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी और पर्सनल लाइफ में ऐश्वर्या राय़ बच्चन ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है. उनके 45वें जन्मदिन पर हम लेकर आए है उनकी 5 बेहतरीन फिल्मे हम दिल दे चुके सनम, देवदास, गुरु, ऐ दिल है मुश्किल से कुछ बेस्टी सीन्स.

Advertisement
aishwarya rai top 5 movies best scenes on her 45th birthday
  • November 1, 2018 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, मिस वर्ल्ड 1994, एक्ट्रेस और एक मां ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही है. इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरती अभिनेत्रियों में शुमार ऐश्वर्या राय के आगे शायद ही आज दूसरी एक्ट्रेस टिक पाई. अपने काम, फिल्मों का चयन और अपनी एक्टिंग से बड़े बड़े डायरेक्टर्स की पसंद बनने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी.इन बेहतरीन फिल्मों में ऐश्वर्या राय ने कभी अपनी सादगी तो कभी अपने ग्लैमरस लुक से फैंस के दिलों में जगह बनाई. तो कभी अपनी अदाकारी से इन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से इसे फिल्म का बेस्ट सीन बना दिया. उनके 45वें जन्मिदन पर हम आपके लिए लेकर आए है ऐश्वर्या राय की फिल्मों के कुछ बेस्ट सीन. डालिए एक नजर.

1. देवदास(2002) – शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित की फिल्म देवदास साल 2002 की क्लासिक फिल्मों में से थी. पारो (ऐश्वर्या राय) अपने बचपन के प्यार देवदास (शाहरुख खान) से शादी का सपना देखती है. फिल्म का बेस्ट सीन माधुरी दीक्षित चंद्रमुखी और पारो के बीच होता है जब चंद्रमुखी एक तवाईफ की चौखट पर आती है. देवदास की दासी बनकर रह रही चंद्रमुखी उसकी जोगन बन जाती है जिससे पारो को नफरत है. वहीं एक ठकुराईन तवाईफ की चौखट पर उसे ढूंढते हुए आती है ये चंद्रमुखी के लिए ये किसी सपने से कम नहीं.

2. हम दिल दे चुके सनम(1999)- नंदिनी (ऐश्वर्या राय बच्चन) को समीर (सलमान खान) और वनराज ( अजय देवगन) के बीच किसी को एक चुनना है, समीर वह इंसान जिसने उसे प्यार करना सिखाया और वनराज, वह आदमी जिससे उसने सीखा कि कैसे प्यार के वादे को निभाना और उसे पूरा करना है. फिल्म में समीर से प्यार करने के बाद भी परिवार वाले वनराज से उसकी शादी कराते है. लेकिन शादी के बाद भी नंदिनी समीर को चाहती है और अपनी पत्नी की चाहत को पूरी करने के लिए वनराज उसे समीर से मिलवाने का वादा करता है. लेकिन क्लाइमैक्स सीन में वनराज से नंदिनी को अपने प्यार को एहसास होता है और समीर से मिलने के बाद भी नंदिनी वनराज के पास वापस आती है जो लंदन के ब्रिज पर फिल्माया गया है. इस सीन को देखने भर से ही आपको अपने सच्चे प्यार का एहसास हो जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=CR-i1OYOEIk

3. गुरु(2007) – ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की फिल्म गुरु में डायरेक्टर मणि रत्नम ने ऐश्वर्या राय की एक्टिंग देख खूब प्रभावित हुए थे. संजय लीला भंसाली के ऐश्वर्या राय के लिए एक बार कहा था कि ऐश्वर्या राय स्क्रीन पर जो ऑरा लाती है वो शायद ही कोई दूसरा निर्माता उनके साथ कर पाए. लेकिन मणि रत्नम ने फिल्म गुरु में अभिषेक बच्चन की पत्नी के रोल में सुजाता ऐश्वर्या राय बच्चन का गंभीर और क्रूर रोल नजर आया. वहीं अभिषेक बच्चन के साथ उनके सभी सीन बेस्ट थे. इस रोलर कोस्टर फिल्म में ऐश्वर्या राय की एक्टिंग भी रोलर कोस्टर की तरह रही जिसे खूब सराहा गया.

https://www.youtube.com/watch?v=44efTnJkfIQ

4. ऐ दिल है मुश्किल (2017)- अयान (रणबीर कपूर), सबा खान (ऐश्वर्या राय बच्चन) और अलीजेह (अनुष्का शर्मा) की प्यार और दोस्ती की कहानी है. ऐलीजेह से अयान मुखर्जी का प्यार लेकिन अनुष्का शर्मा रणबीर कपूर को अपना अच्छा दोस्त समझती है. तब अयान मुखर्जी के जिंदगी में सबा खान की एंट्री दोनों को एक दूसरे से प्यार का अहसास कराती है. लेकिन हम दिल चुके सनम की तरह ही सबा खान अपने प्यार की कुर्बानी देती है और अयान को वापस अनुष्का शर्मा के पास भेजती है. ग्लैमरस रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने सिल्वर स्क्रीन पर लंबे समय बाद वापसी कर फैंस को एक बार फिर अपनी अदाकारी का दिवाना बनाया.

https://www.youtube.com/watch?v=sHGYyFfCqmY

5. मोहबब्तें (2000)- शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें तीन कॉलेज लड़को के प्यार की कहानी थी. इस बीच शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के बीच के प्यार को भी दिखाया गया. अमिताभ बच्चन फिल्म में ऐश्वर्या राय के पापा के रोल मे ंथे जिन्होंने अपनी बेटी के प्यार से उसकी शादी नहीं करवाई. और इस वजह से वो अपनी बेटी को खो देते है. मर के भी फिल्म में ऐश्वर्या राय ने अपनी मौजदूगी दर्ज करवाई जब शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के बीच फिल्माए एक दृश्य को फिल्मफेयर का बेस्ट सीन ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया.

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: रणबीर कपूर पर चढ़ा था ऐश्वर्या राय बच्चन का फितूर, 17 साल की उम्र में बना दिया था स्कैच

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: आराध्या बच्चन की मां ऐश्वर्या ना मिस वर्ल्ड हैं, ना एक्ट्रेस, बस प्यार बरसाने वाली मॉम

Tags

Advertisement