Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Promotion: सलमान खान के शो ‘दस का दम में’ नहीं पहुंचीं ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर ने अकेले की शिरकत

Fanney Khan Promotion: सलमान खान के शो ‘दस का दम में’ नहीं पहुंचीं ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर ने अकेले की शिरकत

Fanney Khan Promotion: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म के सभी सितारे फिल्म की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं, इसी सिलसिले में अनिल अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो दस का दम पर सेट पर पहुंचे है. उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रसे ऐश्वयर्या राय गायब नजर आईं हैं. कहा जा रहा कि ऐश भारत में नहीं है इसलिए वह फिल्म की प्रमोशन का हिस्सा नहीं है कि लेकिन ऐश और सलमान के रिश्ते को बारे में हर कोई जानता है.

Advertisement
Aishwarya Rai Bachchan avoids promoting Fanney Khan on Salman Khans Dus Ka Dum
  • July 23, 2018 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘फन्ने खां’ 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म के सभी स्टार्स फिल्म की प्रमोशन में जुट गए हैं. फिल्म की प्रमोशन के लिए अनिल कपरू सलमान खआन के शो दस का दम पर गए लेकिन अनिल कपूर के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय नजर नहीं आईं. ऐश्वर्या राय का फिल्म की प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो पर ना जाने हैरान करने वाला नहीं है. सलमान खान और ऐश्वर्या का रिश्ता किसी छिपा नही है. दोनों स्टार एक दूसरो को इग्नोर करते देखे जाते हैं.

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन के साथ यूरोप पर छुट्टिया मना रही हैं. अगर ऐश भारत में भी होती तो भी वह सलमान खान के शो में नहीं जाती है. वहीं एक बात और हैराना करने वाली है फिल्म की प्रमोशन के लिए ऐश के अलावा राजकुमार राव भी मौजूद नहीं थे. उनके ना जाने का कारण अभी तक समझ नहीं आया है. राजकुमार अभी तक अनिल कपूर के साथ कई इंटरव्यू में फिल्म के प्रमोशन के लिए जा चुके है लेकिन भाईजान के शो से कन्नी काटने के पीछे आखिर राजुकमार राव का क्या कारण हो सकता है

कहा जा रहा है कि फिल्म फन्ने खां अनिल कपूर पर अधारित फिल्म है. फिल्म में ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव का किरदार मात्र चैप्टर है, इसी वजह से दोनों कलाकार फिल्म की प्रमोशन में अनिल कपूर के मुकाबाले कम एक्टिव हैं. राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्त्री और मेंटल है क्या में बिजी चल रहे हैं.

Happy Birthday Himesh Reshammiya: हिमेश रेशमिया को बॉलीवुड में लाए थे सलमान खान, बाद में दोनों के बीच आ गई थी दरार

अलवर मॉब लिंचिंग केस: घायल अकबर खान को घंटों घुमाती रही पुलिस, जल्दी इलाज मिलता तो बच जाती जान

शाहरुख खान, सलमान खान और कैटरीना कैफ समेत इन बॉलीवुड सितारों ने पूर्णा पटेल की रिसेप्शन में बिखेरा जादू

Tags

Advertisement