Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बच्चन परिवार के इस मेंबर से ऐश्वर्या की ठनी! छोड़ दिया ससुराल?

बच्चन परिवार के इस मेंबर से ऐश्वर्या की ठनी! छोड़ दिया ससुराल?

Aishwarya Rai:बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या राय के बीच इन दिनों अनबन की खबरें सामने आ रहीं है. बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पूरी बच्चन फैमिली एक साथ नजर आ रहे थे .वहीं बहू ऐश्वर्या राय शादी में अलग आई थी. रूमर्स है कि ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली का रिश्ता […]

Advertisement
bachan family
  • July 23, 2024 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Aishwarya Rai:बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या राय के बीच इन दिनों अनबन की खबरें सामने आ रहीं है. बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पूरी बच्चन फैमिली एक साथ नजर आ रहे थे .वहीं बहू ऐश्वर्या राय शादी में अलग आई थी. रूमर्स है कि ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली का रिश्ता टूट गया है. लेकिन किस वजह से ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच दूरियां आई है?

ऐश की बच्चन फैमिली से अनबन

बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के लिए काफी सपोर्टिव रहे हैं. बिग बी ने अपने एक पोस्ट में साफ कहा था कि उनकी प्रोपर्टी उनके दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता में बराबर बांटा जाएगा. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता बच्चन अपने पति निखिल नंदा से अलग रहती हैं .वह कई सालों से अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में रह रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या को ननद का घर में रहना पसंद नहीं आता है. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने पिछले साल अपना बंगला प्रतिक्षा बेटी श्वेता के नाम कर दिया था .ये बात ऐश्वर्या को पसंद नहीं आई. इस बात के वजह से वह बच्चन परिवार से भीड़ चुकी हैं. कहा ये भी जा रहा है कि अभिषेक बच्चन को छोड़कर बच्चन फैमिली में से किसी से भी ऐश्वर्या की बोलचाल नहीं है वह ससुराल छोड़कर मायके रहने चली गई हैं.

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अंनत की शादी में बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या राय अलग-अलग ही नजर आए. एक तरफ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपने , बेटी, दामाद बेटे और नाती-नातिन संग मीडिया को पोज दिए तो दूसरी तरफ ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संग अलग नजर आईं. जिसके बाद से ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच अनबन की खबरे आग की तरह फैल गई है.

ये भी पढ़े :आमिर खान से तलाक को लेकर किरण राव ने कही बड़ी बात, कहा तलाक के बाद बहुत खुश हूं…

Advertisement