Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस फोटो को गौर से देखिए, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या में क्या है कॉमन ?

इस फोटो को गौर से देखिए, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या में क्या है कॉमन ?

ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में एक शादी में शिरकत की थी. शादी में वो लाल साड़ी में नजर आईं. उनकी खूबसूरती का तो वैसे ही कोई जवाब नहीं और लाल साड़ी में तो वो और भी हसीन लग रही थीं. उनकी एक और फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में उनकी बेटी आराध्या उनके साथ नजर आ रही हैं. दोनों ने इस फोटो में मैचिंग ड्रेस पहनी है.

Advertisement
Aishwarya rai bachchan red saree
  • December 5, 2017 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन की प्यारी स्माईल और उनकी खूबसूरती का हर कोई मुरीद है. अवॉर्ड फंक्शन हो या कोई पार्टी ऐश्वर्या की खूबसूरती अलग से नजर आ जाती है. हाल ही में उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी, इस फोटो में वो रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दरअसल वो मैंगलोर में अपने एक कजिन की शादी में शरीक हुईं, इसी दौरान की उनकी ये फोटो सामने आई है. इसी फंक्शन की एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी बेटी आराध्या के साथ मैचिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं.

इस फोटो में आराध्या और ऐश्वर्या ने मैचिंग रेड ड्रेस पहन रखी है, जिसमें दोनों ही काफी खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में हर किसी की नजर ऐश्वर्या और आराध्या की ओर देखती नजर आ रही है. बता दें ये पहला मौका नहीं है जब मां-बेटी मैचिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं. इससे पहले ये प्‍यारी जोड़ी कान फिल्‍म फेस्‍टिवल में एक-जैसे कपड़ों में नजर आ आई थी. इऩकी इस खूबसूरत फोटो को अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शेयर किया था.

Namma Oorda Beauty Queen Aishwarya Rai Spotted last night in a wedding reception at TMA Pai conventional centre ?❤ #Mangalore #Mangaluru #AishwaryaRai #Tmapai

A post shared by Mangalore Meri Jaan (@mangaloremerijaan) on

ऐश्वर्या अपनी बेटी के काफी करीब हैं. ज्यादातर मौकों पर वो बेटी के साथ ही नजर आती हैं. शूटिंग के दौरान की ऐश्वर्या की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिसमें वो आराध्या का हाथ थामे नजर आईं. खैर हमारी तरह आप भी दोनों की ये शादी की तस्वीर देखकर जरूर सोच रहे होंगे की मां-बेटी दोनों की बेहद खूबसूरत हैं. आपको बता दें इन दिनों ऐश्वर्या अपनी फिल्म ‘फन्ने खान’ पर काम कर रही हैं. इस फिल्म में वो अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी.

शशि कपूर के निधन पर शशि थरूर को मिलने लगे शोक संदेश, बोले- मैं जिंदा हूं

लाल साड़ी में ऐश्वर्या राय बच्चन दिखीं बेहद खूबसूरत, वायरल हुई फोटो

 

 

 

Tags

Advertisement