मुंबई: यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे स्टैंड अप कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती के कारनामे जाहिर होने के बाद AIB ने माफीनामा जारी किया है. क्रिएटिविटी के लिए पहचाने जाने वाले एआईबी ने माफीनामे में भी भद्दा मजाक कर दिया है. एआईबी ने माफीनामे के शीर्षक में खेल कर दिया है, चैनल ने लिखा है, ‘A Statement ; We’re Sorry’. दरअसल, चैनल ने सॉरी के स्टेटमेंट में सेमी कॉलन ( 😉 के आगे पीछे स्पेस दिया है जिसका मतलब है कि किसी बात को कहते हुए आंख मार देना.
सेमी कॉलन के आगे ब्रेकिट लगाने से आंख मारने की इमोजी भी बन जाती है. ऑल इंडिया बकचोद चैनल ने यौन उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के चक्कर में एक बेतुका काम कर दिया है. क्रिएटिविटी दिखाने के चक्कर में एआईबी की किरकिरी इससे पहले भी हो चुकी है. इससे पहले चैनल ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाने के लिए हॉलीवुड फिल्म द नन का सहारा लिया था.
चैनल ने पीएम मोदी के फोटो पर नाइकी कंपनी का लोगो टैगलाइन (कुछ तकलीफ तो होगी) के साथ छापा था. इससे पहले चैनल ने पिछले साल कुत्ते वाले स्नैपचैट फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी के हमशक्ल का फोटो छापा था. इस फोटो को पोस्ट करते ही लोगों ने एआईबी की आलोचना करना शुरू कर दिया था. लोगों की तीखी लताड़ के बाद चैनल ने यह फोटो हटा ली थी.
बता दें कि मुंबई की एक राइटर-कॉमेडियन ने गुरुवार को उत्सव चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि कॉमेडियन उससे और कई अन्य महिलाओं व लड़कियों को गंदी तस्वीरें भेजने को कहता है. इसके अलावा वह सेक्स फेवर की भी डिमांड करता है. महिला ने आरोप लगाने के साथ ही उत्सव की चैट के स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किए हैं. इसके बाद उत्सव चक्रवर्ती ने भी माफी मांगी है. हालांकि उत्सव ने एआईबी की तरह क्रिएटिविटी नहीं दिखाई है.
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…