कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद एआईबी ने दर्शकों से माफी मांगी है. उत्सव चक्रवर्ती एआईबी के साथ काम कर चुके हैं और उनके कई वीडियो भी एआईबी के यूट्यूब चैनल पर थे. इसी के चलते चैनल ने माफी मांगी है लेकिन माफीनामे के शीर्षक में ही एआईबी ने भद्दा मजाक कर दिया है.
मुंबई: यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे स्टैंड अप कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती के कारनामे जाहिर होने के बाद AIB ने माफीनामा जारी किया है. क्रिएटिविटी के लिए पहचाने जाने वाले एआईबी ने माफीनामे में भी भद्दा मजाक कर दिया है. एआईबी ने माफीनामे के शीर्षक में खेल कर दिया है, चैनल ने लिखा है, ‘A Statement ; We’re Sorry’. दरअसल, चैनल ने सॉरी के स्टेटमेंट में सेमी कॉलन ( 😉 के आगे पीछे स्पेस दिया है जिसका मतलब है कि किसी बात को कहते हुए आंख मार देना.
सेमी कॉलन के आगे ब्रेकिट लगाने से आंख मारने की इमोजी भी बन जाती है. ऑल इंडिया बकचोद चैनल ने यौन उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के चक्कर में एक बेतुका काम कर दिया है. क्रिएटिविटी दिखाने के चक्कर में एआईबी की किरकिरी इससे पहले भी हो चुकी है. इससे पहले चैनल ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाने के लिए हॉलीवुड फिल्म द नन का सहारा लिया था.
चैनल ने पीएम मोदी के फोटो पर नाइकी कंपनी का लोगो टैगलाइन (कुछ तकलीफ तो होगी) के साथ छापा था. इससे पहले चैनल ने पिछले साल कुत्ते वाले स्नैपचैट फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी के हमशक्ल का फोटो छापा था. इस फोटो को पोस्ट करते ही लोगों ने एआईबी की आलोचना करना शुरू कर दिया था. लोगों की तीखी लताड़ के बाद चैनल ने यह फोटो हटा ली थी.
https://twitter.com/AllIndiaBakchod/status/1048136877448937472
बता दें कि मुंबई की एक राइटर-कॉमेडियन ने गुरुवार को उत्सव चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि कॉमेडियन उससे और कई अन्य महिलाओं व लड़कियों को गंदी तस्वीरें भेजने को कहता है. इसके अलावा वह सेक्स फेवर की भी डिमांड करता है. महिला ने आरोप लगाने के साथ ही उत्सव की चैट के स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किए हैं. इसके बाद उत्सव चक्रवर्ती ने भी माफी मांगी है. हालांकि उत्सव ने एआईबी की तरह क्रिएटिविटी नहीं दिखाई है.