Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ahan Shetty Debut Film: तड़प होगी सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म !

Ahan Shetty Debut Film: तड़प होगी सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म !

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. अहान शेट्टी सुपरहिट साउथ फिल्म आर. एक्स 100 की रीमेक में नजर आएंगे. इस बीच खबर आ रही है कि अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म का टाइटल तड़प रखा गया है.

Advertisement
Tadap can be the debut film of Suniel Shetty's son Ahan Shetty's
  • February 9, 2019 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अन्नया पांडे के बाद अब एक और स्टार किड डेब्यू करने जा रहा है. ये और कोई नहीं बल्कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी हैं. जी हां सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं अहान शेट्टी की इस फिल्म का टाइटल भी फाइनल कर दिया गया है. खबर है कि अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म का नाम ‘तड़प’ होगा. जो कि साउथ की सुपरहिट फिल्म आर.एक्स 100 की रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया कर करेंगे.

दरअसल, सिनेब्लिट्ज की रिपोर्ट के अनुसार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्‍यू फिल्‍म का टाइटल फाइनल कर लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार अहान की इस फिल्म का नाम तड़प रखा गया है यानि सुनील शेट्टी के बेटे की डेब्यू फिल्म तड़प के नाम से रिलीज होगी. खबर है कि मेकर्स ने काफी सोच कर फिल्म का नाम तड़प फाइनल किया है. खबर यह भी है कि डायरेक्टर मिलन लूथरिया फिल्म के लिए लोकेशन की तलाश में भी जुट चुके हैं.

खबर है कि अयान शेट्टी की यह फिल्म साउथ की फिल्म आर.एक्स 100 की रीमेक हैं. हालांकि रीमेक होने के बावजूद फिल्म की कहानी आर.एक्स 100 से थोड़ी अलग बताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसाक अयान शेट्टी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म तड़प नार्थ इंडिया के अलग अलग हिस्सों में शूट की जाएगी.

Kartik Aaryan First Love Relationship: अन्नया पांडे नहीं ये है कार्तिक आर्यन का पहला प्यार वेलेंटाइन डे से पहले तोड़ी चुप्पी

Kartik aaryan first look Pati Patni Aur Wo: पति पत्नी और वो से चिंटू त्यागी कार्तिक आर्यन का सामने आया फर्स्ट लुक, भूमि पेडनेकर – अनन्या पांडे संग रोमांस की तैयारी

 

Tags

Advertisement