Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Agnisakshi Serial Troll: इस सीन को लेकर उठी ‘अग्निसाक्षी’ शो बंद करने की मांग!

Agnisakshi Serial Troll: इस सीन को लेकर उठी ‘अग्निसाक्षी’ शो बंद करने की मांग!

नई दिल्ली : अहिल्या शो के बाद अब एक और शो को लेकर विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं. ये धारावाहिक और कोई नहीं बल्कि ‘अग्निसाक्षी- एक समझौता’ है. जहां शो में एक सीन को लेकर अब सोशल मीडिया यूज़र्स ने आपत्ति जताई है. दरअसल ये सीन शो की मुख्य किरदार जीविका की शादी […]

Advertisement
  • November 28, 2022 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अहिल्या शो के बाद अब एक और शो को लेकर विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं. ये धारावाहिक और कोई नहीं बल्कि ‘अग्निसाक्षी- एक समझौता’ है. जहां शो में एक सीन को लेकर अब सोशल मीडिया यूज़र्स ने आपत्ति जताई है. दरअसल ये सीन शो की मुख्य किरदार जीविका की शादी से जुड़ा है.

प्रोमो पर हो रहा हंगामा

बता दें, ‘अग्निसाक्षी- एक समझौता’ कलर्स टीवी का अपकमिंग शो है जो कुछ दिनों बाद दिखाया जाएगा. इस शो का प्रोमो चैनल पर दिखाया जा रहा है. प्रोमो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूज़र के बीच गजब का बज क्रिएट हो गया है. हालांकि शो के कॉन्सेप्ट को लेकर ये शो काफी बुरी तरह से ट्रोल हो रहा है. क्योंकि कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस शो के कॉन्सेप्ट को हजम नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स ने चैनल और शो को बायकॉट करने की मांग की है. आइए जानते हैं क्या है अग्निसाक्षी के प्रोमो में.

कॉन्सेप्ट की हुई आलोचना

दरअसल शो में जीविका की कहानी दिखाई गई है जो बचपन से शादी के सपने सजाती है. लेकिन जब उसकी जिंदगी में वो दिन आया तो वह भी काफी खुश थी. प्रोमो में दिखाया जाता है कि 9.07 मिनट पर जीविका वरमाला डालती है और 12.09 मिनट पर जीविका की मांग में पति सिंदूर भरता है. लेकिन कुछ ऐसा होता है कि जीविका का पति उससे 12.20 मिनट पर तलाक की मांग करने लगता है.

इसके बाद कॉन्सेप्ट सामने आता है कि जीविका विदा होकर पति के साथ जाएगी या मायके वापस लौटेगी? वो विवाह जो तलाक से शुरू होगा. शिविका पाठक और आश्य (Aashay) मिश्रा इस धारावाहिक के मुख्य कलाकार हैं. एक यूज़र ने इस प्रोमो को लेकर कमेंट किया, ‘पूरी कहानी बिखरी हुई है.’ जहां एक और यूज़र ने लिखा-क्या बकवास है ये? सोशल मीडिया पर इसी कॉन्सेप्ट को लेकर विरोध किया जा रहा है.

 

Advertisement