Advertisement

अगस्त्य नंदा ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, जानें फैनबेस में सबसे पहला नाम किसका

मुंबई: निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ से डेब्यू करने वाले दिगज्ज अभिनेता अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने अब सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है. हालांकि अपनी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के साथ अब अगस्त्य, जो पहले सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे. बता दें कि अब इंस्टाग्राम पर देखे जा सकते हैं. जानें […]

Advertisement
अगस्त्य नंदा ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, जानें फैनबेस में सबसे पहला नाम किसका
  • January 12, 2024 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ से डेब्यू करने वाले दिगज्ज अभिनेता अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने अब सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है. हालांकि अपनी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के साथ अब अगस्त्य, जो पहले सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे. बता दें कि अब इंस्टाग्राम पर देखे जा सकते हैं.

जानें सबसे पहला नाम है किसका

Agastya Nanda ने किया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर डेब्यू, सुहाना खान ने पहली पोस्ट पर किया कमेंट

अगस्त्य नंदा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की, जिसे 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले है. जहां तक ​​अगस्त्य के फॉलोअर्स की बात है तो सिर्फ 4 घंटे में 7000 से ज्यादा लोगों ने उन्हें फॉलो किया है. ऐसे में इंस्टाग्राम पर अगस्त्य के फॉलोअर्स बढ़ते जा रहे हैं, और कोई भी ये मान सकता है कि वो लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अगस्त्य के इस फैनबेस में सबसे पहला नाम उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सुहाना खान का आता है. हालांकि अगस्त्य नंदा इंस्टाग्राम पर आए और सुहाना खान ने उन्हें फॉलो करते हुए कमेंट किया और लिखा, “आपका स्वागत है।”.

अभिनेता अगस्त्य नंदा को लेकर खबर आई थी कि वो जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे. बता दें कि श्रीराम राघवन ने इस फिल्म में अरुण खत्रपाल के किरदार के लिए अगस्त्य नंदा को कास्ट किया है. धर्मेंद्र अपने पिता एमएल खत्रपाल का किरदार निभाना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी में होनी थी.

IND VS AFG: जीत के साथ भारत की शुरुआत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

Advertisement