Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मोहीनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल को बॉलीवुड में लॉंच करेंगे सलमान खान, कैटरीना, जैकलीन, सोनाक्षी समेत कई को कर चुके हैं लॉंच

मोहीनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल को बॉलीवुड में लॉंच करेंगे सलमान खान, कैटरीना, जैकलीन, सोनाक्षी समेत कई को कर चुके हैं लॉंच

सलमान खान के साथ कई फिल्मों में उनके बड़े भाई का किरदार निभा चुके मोहनीश बहल की बड़ी बेटी और नूतन की पोती प्रनूतन बहल को सलमान खान बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. सलमान हाल में जहीर इकबाल और आयुष शर्मा को लॉन्च करने के बाद प्रनूतन को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं जो जहीर के अपोजिट कास्ट होंगी. सलमान इससे पहले कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडीस, सोनाक्षी सिन्हा, यूलिया वंतुर समेत दर्जनों लोगों को लॉंच कर चुके हैं.

Advertisement
salman khan launch pranutan bahl
  • July 30, 2018 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीस, यूलिया वंतुर, सूरज पंचोली, आयुष शर्मा, जफर इकबाल समेत दर्जनों स्टार को लॉंच कर चुके बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अब हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं में अपने बड़े भैया बने मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल को लॉंच करेंगे. प्रनूतन अपने जमाने की सुपरस्टार नूतन की पोती भी हैं.

सलमान के हाथों लॉंच हुए कई सितारों की किस्मत चमक गई. हाल ही में उन्होंने अपने जीजा आयुष शर्मा को भी फिल्म लवरात्रि से लॉन्च किया है. अब खबर आ रही है कि मोहनीश बहल की बड़ी बेटी प्रनूतन बहल को बॉलीवुड में लॉन्च करने की सलमान खान तैयारी कर रहे हैं. सलमान प्रनूतन को मशहूर ज्वैलर इकबाल रतनसी के बेटे जहीर इकबाल के साथ लॉन्च करेंगे. 

आपको बता दें कि सलमान खान ने फिल्म रेस 3 के दौरान ही ट्वीट कर इस बात की घोषणा कर दी थी कि वो जहीर इकबाल को जल्द लॉन्च करने जा रहे हैं. जहीर के पिता और सलमान के बीच अच्ची दोस्ती है और बस सलमान जहीर को लॉन्च कर अपनी दोस्ती का फर्ज निभाने जा रहे हैं. जहीर और प्रनूतन के फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होगी और ये फिल्म कश्मीर की एक लव स्टोरी पर आधारित होगी.

बता दें मोहनीश बहल ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है. सलमान खान के साथ वो फिल्म मैंने प्यार किया, हम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन, जय हो जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा मोहनीश ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है. अब फिलहाल उनकी बड़ी बेटी फिल्मों में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं. 

सलमान खान जितने अच्छे एक्टर हैं उससे कहीं ज्यादा अच्छे इंसान हैं. बॉलीवुड में उन्होंने ना जाने कितने लोगों को मौका देकर किस्मत संवार दी है. फिलहाल सलमान अलगी फिल्म भारत में बिजी हैं. हाल ही में उनकी इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा ने हाथ पीछे खींच लिए जिसके बाद अब सलमान के साथ कैटरीना कैफ रोमांस करती नजर आएंगी. इससे पहले ये जोड़ी फिल्म टाइगर जिंदा है में नजर आई थीं. अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. अब सलमान के फैंस को भारत से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है. 

टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की रिलीज डेट का ऐलान, 10 मई को मचेगा धमाल

Salman Khan Bharat First Look: सलमान खान का भारत फिल्म से फर्स्ट लुक लीक, कैटरीना कैफ को बॉडी दिखाएंगे सल्लू मियां

https://www.youtube.com/watch?v=-B7VW219Zrk

Tags

Advertisement