नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा काजोल ने अपने सफर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. इन फिल्मों में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (‘Dilwale Dulhania Le Jayenge’) से लेकर ‘माई नेम इज खान’ (‘My Name is Khan’) का नाम भी शामिल है. बता दें, काजोल देवगन 48 साल की है और अदाकारा जल्द ही फि ल्म ‘सलाम वेंकी’ (‘Salaam Venky’) में नजर आएंगी। हाल-फिलहाल में अदाकरा को एक इवेंट के दौरान स्पॉट किया गया. इस दरमियान काजल लाल साड़ी मे में नजर आईं. अदाकारा अपनी कयामत से कम नहीं लग रही थीं. आप भी उनकी कातिलाना तस्वीरों पर नजर डालें।
बॉलीवुड अदाकरा काजोल जल्द ही फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (‘Salaam Venky’) से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं । फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है जो काफी भावनात्मक है. इस फिल्म में काजोल एक माँ का किरदार निभा रही है जो अपने शारीरक रूप से असक्षम (हैंडीकैप) बेटे को संभालती हैं.
‘सलाम वेंकी’ (‘Salaam Venky’) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अदाकारा अपनी पूरी टीम संग आईं थी. इस मौके पर अदाकरा ने एक लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी. अदाकारा की लाल रंग की साड़ी में बखूबी अपनी पतली कमर को फ्लॉन्ट करतीं नजर आ रही हैं.
इस साड़ी में अदाकरा की अपनी खूबसूरती और अंदाज़ से लोगों के दिल पर कहर ढाती हुई दिखाई दे हैं. एक्ट्रेस का ये बोल्ड लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. काजोल ने इस साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पहना था. एक्ट्रेस का ये ब्लाउज बैकलेस था.
इस लुक के साथ काजोल ने स्लीक हेयर और न्यूड मेकअप स्टाइल किया हुआ था. अदाकारा अपने इंडो-वेस्टर्न लुक में काफी होश-रुबा और ग्लैमरस लग रही हैं. वहीं काजोल की आने वाली फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (‘Salaam Venky’) की बात करें तो यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं. इस ट्रेलर के आखिर में काजोल के साथ आमिर खान की भी झलक भी देखने को मिलती है.
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…