बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः हरियाणवी गाने ‘तेरी आख्या का यो काजल..’ से मशहूर हुईं सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बिग बॉस के घर से उनका रिश्ता भी किसी से छुपा नहीं है. सच तो यह है कि हरियाणा की एक सिंगर-डांसर लड़की को बिग बॉस ने वह नेशनल पहचान दी है, जिसकी उम्मीद शायद सपना चौधरी ने भी कभी नहीं की थी. बहरहाल शो मेकर्स शो की टीआरपी को लेकर चिंतित हैं. इसके लिए उन्होंने पुराने प्रतिभागियों को शो में बुलाने का फैसला किया है. बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बाद खबर है कि अब सपना चौधरी भी बिग बॉस के घर में जाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 12 दिवाली स्पेशल एपिसोड में सपना चौधरी की परफॉर्मेंस होगी. साथ ही सपना चौधरी घरवालों को शो में टिके रहने की टिप्स भी देंगी. इससे पहले शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता भी शो में नजर आ चुके हैं. पूर्व कंटेस्टेंट अर्शी खान को भी बुलाए जाने की चर्चा है. खबर तो यह भी है कि शो मेकर्स और भी कई सेलिब्रिटीज़ को बिग बॉस के घर में बुलाने की तैयारी कर रहे हैं. अब देखना होगा कि शो मेकर्स का यह पैंतरा शो की टीआरपी को बढ़ाने में कितना कारगर साबित होता है.
बताते चलें कि पिछले हफ्ते भजन सम्राट अनूप जलोटा और सबा खान बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके हैं. बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का अफेयर सुर्खियों में बना हुआ था. उनके बीच उम्र के फासले को लेकर तरह-तरह के सवाल भी उठे लेकिन दोनों इस सवालों को दरकिनार करते हुए गेम खेलते रहे. अब जब अनूप जलोटा शो से बाहर हो चुके हैं तो उनका कहना है कि उनके बीच ऐसा कुछ नहीं था. जसलीन ने उनकी लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए उनका इस्तेमाल किया है.
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…
उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट लेने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही…