वरुष धवन. आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर कलंक के सेट पर घायल हो चुके हैं और अब खबर आ रही है कि मुंबई की भारी बारिश में कलंक का पूरा सेट गिर गया है जिसके चलते शूटिंग को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की फिल्म कलंक की शूटिंग पर ना जाने किसकी नजर लग गई है. पहले स्टंट सीन के दौरान वरुण धवन घायल गो गए, फिल्म आलिया भट्ट को गंभी चोट आई और इसके बाद आदित्य रॉय कपूर घायल हो गए. इतना ही नहीं खबर आ रही है मुंबई की भारी बारिश के चलते कलंक का पूरा सेट गिर गया है. दरअसल कलंक के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग चल रही थी और सेट पर ये हादसा हो गया. मेकर्स ने फिलहाल फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया है.
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक कलंक के सेट को अंधेरी के चित्रकूट ग्राउंड में बनाया गया था. फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग भी वहां चली लेकिन बारिश के चलते सेट का भारी मुकसान हो गाया है. अब खबर आ रही है कि कुछ दिनों शूटिंग पर होल्ड किया जा रहा है और 31 जुलाई से एक बार पिर से कलंक की शूटिंग शुरू की जाएगी. बता दें जो सेट बारिश के चलते गिर गया है उसे अमृता लाल ने डिजाईन किया था और एक बार फिर से उसे सेट को डिजाईन करने की कवायद शुरू होगी जिसके बाद शूटिंग दोबारा से शुरू की जाएगी.
गौरतलब है कि जब से कलंक की शूटिंग शुरू हुई है तब से एक के बाद एक दुर्घटना की खबर सुनने को मिल रही है. बता दें कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन आलिया भट्ट के अलावा आदित्य राय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी नजर आएंगे. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी लंबे अर्से के बाद किसी फिल्म में नजर आने जा रही है तो इस लिहाज से दर्शकों के लिए ये फिल्म काफी खास होगी. फिल्म की रिलीज की फिलहाल कोई कंफर्म डेट नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कलंक अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी.
वरुण धवन ने अनुष्का शर्मा के साथ ममता और मौजी का लेटेस्ट लुक शेयर कर बताई सुई धागा की रिलीज डेट
कलंक की स्क्रिप्ट वरुण धवन ने कर दी लीक, फिर सोशल मीडिया से किया डिलीट