मुंबई: साल 2014 में आई अभिनेत्री कंगना रणौत की फिल्म ‘क्वीन’ उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी. बता दें कि इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. हालांकि अब फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है. दरअसल कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि निर्देशक विकास बहल ‘क्वीन 2’ की कहानी पर काम कर रहे हैं और अब इस पर मुहर लग चुकी है.
बता दें कि निर्देशक विकास बहल अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘क्वीन’ का सीक्वल बनाने को लेकर सवाल किया गया, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘अगर आप मुझे एक कहानी दे सकें तो मुझे इसे बनाना बहुत अच्छा लगेगा ‘, लेकिन निर्देशक ने फिल्म की कास्ट को लेकर कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि कंगना के बिना क्वीन का निर्माण संभव है.’ बता दें कि फिल्म ‘क्वीन’ में बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत मुख्य किरदार में नजर आई थीं.
अब अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी ‘क्वीन 2’ की बनाने की दवा की है. अभिनेत्री ने ‘क्वीन 2’ से संबंधित खबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और इसके साथ लिखा है कि ‘यस’. बता दें कि इससे साफ ये है कि जल्द ही ये फिल्म दस्तक देने वाली है और इस पर काम जारी है. साथ ही इस पर निर्देशक ने कहा है कि ‘हर दिन मैं क्वीन 2 बनाने के ख्याल के साथ उठता हूं. मैं जल्द ही इसका एलान करूंगा.
Falguni Pathak: फाल्गुनी पाठक के नाम पर हुई ठगी, जानें पूरा मामला
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…
देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को…
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…