Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी के बाद छलका पहली पत्नी का दुख, पोस्ट शेयर कर कहीं ये बात

आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी के बाद छलका पहली पत्नी का दुख, पोस्ट शेयर कर कहीं ये बात

मुंबई: आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया के मशहूर कलाकार हैं. फिलहाल आशीष अपने काम के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर खासा चर्चाओ में हैं. पॉपुलर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में कोलकाता की बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ से दूसरी शादी कर ली है. इस शादी की खबर के […]

Advertisement
Ashish Vidyarthi Second Marriage
  • May 26, 2023 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया के मशहूर कलाकार हैं. फिलहाल आशीष अपने काम के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर खासा चर्चाओ में हैं. पॉपुलर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में कोलकाता की बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ से दूसरी शादी कर ली है. इस शादी की खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई. इतना ही नहीं इस खबर के सामने आने के बाद अब उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पिलू विद्यार्थी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ इमोशनल पोस्ट किए हैं. जिससे ये साफ लग रहा है कि वो आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी को लेकर कितना दुखी हैं.

शादी से दुखी है आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी

दरअसल आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी बरुआ उनकी दूसरी शादी से बेहद दुखी हैं. इतना ही नहीं अब उनका ये दुख इंस्टाग्राम पर भी छलक गया है. बता दें कि 17 घंटे में राजोशी ने 2 क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं. जिससे ये साफ देखा जा रहा है कि वो फिलहाल कितनी दुखी महसूस कर रही हैं. हाल ही में राजोशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने स्टोरी शेयर की है. राजोशी ने स्टोरी शेयर कर लिखा कि सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्यों मायने रखते हैं… वो ये कभी वहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी… इसे याद रखें.

राजोशी बरुआ ने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर कर लिखा- हो सकता है कि ज्यादा सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो,.. हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो,..हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे. आप काफी लंबे वक्त से मजबूत बने हुए हैं और अब समय आ चुका है कि आपको आशीर्वाद मिले, क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं.

इतना ही नहीं राजोशी बरुआ ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक तस्वीर भी शेयर की है. वहीं जिसको शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जिंदगी के पजल में उलझे नहीं, यही लाइफ है.

New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान

Advertisement