Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mumbai Police meme of Gully Boy: गली बॉय ट्रेलर रिलीज के बाद मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर रणवीर सिंह को बताया Silly Boy

Mumbai Police meme of Gully Boy: गली बॉय ट्रेलर रिलीज के बाद मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर रणवीर सिंह को बताया Silly Boy

'Gully Boy' Spread Awareness: रणबीर सिंह -आलिया भट्ट स्टारर गली ब्याय कैरेक्टर पर मुंबई पुलिस ने एक मिमिक बनाया है. इस मिमिक के जरिए हैलमेट पहनना कितना जरुरी ये बताया गया है.

Advertisement
Gully Boy mimi by mumbai police
  • January 10, 2019 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर गली ब्यॉय अपने ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही छा गई है. फिल्म में रणबीर सिंह और आलिया के अलग अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों के पसंद किए जाने के बाद अब मुंबई पुलिस ने रणबीर सिंह और आलिया भट्ट के गली ब्यॉय वाले कैरेक्टर में एक मिमिक अपने ट्टवीटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसके जरिए मुंबई पुलिस लोगों के बीच हैलमेट पहनने को लेकर जागरुकता फैलाना चाहती है.

आपको बता दें कि रणवीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर ‘गली बॉय’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है और फिल्म में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट के डॉयलग्स और टाइमिंग्स की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. ट्रेलर से पहले फिल्म के पोस्टर, टीजर औरपहला रैप सॉन्ग रिलीज किया जा चुका है. रणवीर सिंह की आवाज में रैप सॉन्ग असली हिप-हॉप इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/MumbaiPolice/status/1083220357878812672

गली बॉय 2019 में रणवीर और आलिया की पहली फिल्म है जो रिलीज होगी. इससे पहले रणवीर की फिल्म सिम्बा रिलीज हुई थी. सिम्बा दिसंबर 2018 के आख़िरी हफ्ते में आई थी. आलिया भट्ट आख़िरी बार ‘राजी’ में दिखी थीं. ये फिल्म 2018 में आई थी. दोनों सितारों की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेस हुई. अब गली बॉय से उम्मीद है कि दोनों सितारे बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी दोहराने में कामयाब होंगे. लगी ब्यॉय 14 फरवरी को सिनेमा घरों में रीलिज़ होगी. यह फिल्म मुंबई की गलियों में गाने वाले स्ट्रीट रैपर्स के जीवन पर बनाई गई है.

Bollywood Stars Meet PM Modi: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह समेत ये सितारे पीएम मोदी से मिलने पहुंचे दिल्ली  

Ranbir Kapoor Gully Boy: आखिर क्यों रणवीर सिंह – आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय में काम करने से रणबीर कपूर ने कर दिया था ना !

Tags

Advertisement