Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर असली लड़की ने किया रियेक्ट

मुंबई: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का मॉर्फ्ड वीडियो वायरल होने के बाद केंद्र सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने कहा कि वो नागरिकों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हालांकि वीडियो को लेकर बहुत दिनों से बवाल मचा हुआ है. साथ ही वीडियो से ये साफ पता चलता है कि ये असली है या […]

Advertisement
Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर असली लड़की ने किया रियेक्ट

Shiwani Mishra

  • November 7, 2023 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का मॉर्फ्ड वीडियो वायरल होने के बाद केंद्र सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने कहा कि वो नागरिकों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हालांकि वीडियो को लेकर बहुत दिनों से बवाल मचा हुआ है. साथ ही वीडियो से ये साफ पता चलता है कि ये असली है या नहीं, बता दें कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो का विरोध करते हुए कानूनी कारवाई करने की मांग की है. जिसके बाद इस फेक वीडियो पर रश्मिका की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. हालांकि इस वीडियो में जो लड़की है उसका नाम जारा पटेल का है और जारा ने खुद इस डीपफेक पर प्रतिक्रिया दी है.

Rashmika Mandanna scared with AI Deepfake video says How would i handled it  if happened in school | AI Deepfake वीडियो देखकर डर गई हैं रश्मिका मंदाना,  बोलीं- 'स्कूल में होती तो

लड़की ने किया रियेक्ट और कहा

डीपफेक वीडियो में असली लड़की जारा पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो महिलाओं के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि “ किसी ने मेरे शरीर और एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री के चेहरे का उपयोग करके एक डीपफेक वीडियो बनाया है, और डीपफेक वीडियो से मेरा कोई भी लेना-देना नहीं है, और जो कुछ भी हो रहा है. उससे मैं बहुत परेशान और चिंतित हूं. और मुझे उन महिलाओं और लड़कियों के भविष्य की चिंता है जिन्हें खुद को सोशल मीडिया पर डालने से और भी ज्यादा डर लगता है. साथ ही उन्होंने कहा कि कृपया एक कदम पीछे हटें और इंटरनेट पर आप जो भी देखते हैं. उसकी पूरी तथ्य की जांच करें.

रश्मिका मंदाना कहा

अभिनेत्री रश्मिका ने कहा कि ”आज एक महिला और एक अभिनेत्री के रूप में मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की बहुत आभारी हूं जो मेरी सुरक्षा और सहायता की हैं, और अगर मेरे साथ ऐसा तब होता, जब मैं स्कूल या कॉलेज में थीं तो मैं वास्तव में कल्पना नहीं कर सकती थी कि मैं इससे कैसे निपट सकती थी. बता दें कि हमें एक समुदाय के रूप में और तत्काल इस पर ध्यान देने की बहुत आवश्यकता है कि आगे से ऐसा किसी के साथ भी न हो”.

Yodha: क्लैश होने से बची सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’, जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर देगी दस्तक

Advertisement