September 17, 2024
  • होम
  • Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम

Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 2, 2024, 11:47 am IST

नई दिल्ली: 30 जुलाई की सुबह केरल के वायनाड के लिए मौत बनकर आई थी. भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कई परिवार बिखर गए और कई अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. न जाने कितने लापता हैं और न जाने कितने, उनके बचने की उम्मीद अब न के बराबर है.

सैकड़ों लोगों की हुई मौत

वायुसेना से लेकर NDRF, SDRF, सेना और पुलिस की कई टीमें राहत कार्य में जुटी हैं. 29 जुलाई की देर रात वायनाड के अट्टमाला, मुंडक्कई, चुरालमाला और नूलपुझा गांवों में भूस्खलन हुआ, जिसमें वाहन, घर और पुल बह गए. इस दौरान सेना के जवानों ने 1000 से ज्यादा लोगों को बचाया है और 3000 से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है. सैकड़ों लोगों की मौत भी हो चुकी है. इन सबके बीच साउथ के फिल्मी सितारों ने राहत और बचाव कार्य के लिए बड़ी रकम दान की है.

साउथ के इन सितारों ने बढ़ाया मदद का हाथ

इस दौरान मदद के लिए कई हाथ सामने आए हैं और साउथ सेलेब्स ने आगे आकर राहत कोष में लाखों रुपये दान किए हैं. साउथ स्टार सूर्या और ज्योतिका ने राहत कोष में 50 लाख रुपये भेजे हैं, जिससे घायलों और बीमारों की मदद की जाएगी. इस लिस्ट में साउथ स्टार कार्थी का नाम भी शामिल है. उन्होंने राहत कोष में 50 लाख रुपये का दान भी दिया है. रश्मिका मंदाना ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने इसके लिए 10 लाख रुपये की राशि दान की है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही रश्मिका केरल गई थीं, जहां उन्होंने एक शॉपिंग मॉल का उद्घाटन किया था. चियान विक्रम भी वायनाड की ऐसी हालत देखकर बहुत दुखी होते हैं. उन्होंने मुश्किल वक्त में राहत कोष में 20 लाख रुपये दिए हैं.

Also read…

महंगाई का लोगों की जेब पर पड़ा बुरा असर, भारी बारिश से इतने महंगे हो जाएंगे टमाटर!

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन