मुंबई: फैंस लंबे समय से जिस पल का इंतजार कर रहे थे, वो आ गया है. बता दें कि साउथ एक्टर थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देखकर उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है. साथ ही कुछ फैंस ट्रेलर देखने के बाद बेकाबू हो […]
मुंबई: फैंस लंबे समय से जिस पल का इंतजार कर रहे थे, वो आ गया है. बता दें कि साउथ एक्टर थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देखकर उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है. साथ ही कुछ फैंस ट्रेलर देखने के बाद बेकाबू हो गए और चेन्नई के रोहिणी सिनेमा में तोड़फोड़ मचा दी. बता दें कि इसका एक वीडियो भी X पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि फैंस के बाहर निकलने के बाद बड़ी संख्या थिएटर की सीट टूंटी नजर आईं और सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें थिएटर हॉल में गंदगी फैली हुई थी और कुछ सीटें फटी हुई थीं. हालांकि इससे पहले दिन में प्रशंसकों ने थिएटर से वीडियो शेयर करके बताया है कि लियो ट्रेलर देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए हैं और वीडियो में थिएटर के बाहर भारी भीड़ जमा देखी गई थी. जो दरवाजे खुलने का इंतजार कर रही थी. साथ ही कुछ फैंस ने थिएटर के अंदर के वीडियो भी शेयर किए है.
रिपोर्ट के मुताबिक लियो एक एक्शन थ्रिलर ड्रीम फिल्म है. जिसमें तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन और प्रिया आनंद भी मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है. बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी हैं. हालांकि रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लोकेश कनगराज के साथ मिलकर पटकथा लिखी है. हालांकि इस फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. वैसे ये फिल्म 19 अक्तूबर को बॉक्स ऑफिस में दस्तक देने वाला है.