Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • स्टाईल के मामले में सुहाना खान से एक कदम आगे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान

स्टाईल के मामले में सुहाना खान से एक कदम आगे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में आर्यन अपने दोस्तों के साथ चिल करते नजर आ रहे हैं. आर्यन सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं लेकिन जब उनकी कोई फोटो सामने आती है उसमें उनके स्टाईल में कोई कमी नजर नहीं आती है.

Advertisement
shahrukh khan son aryan khan latest photo
  • July 16, 2018 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान हाल ही में अपने फैमिली के साथ हॉलीवुड मनाने के लिए स्पेन गए हुए थे. यहां से शाहरुख खान ने बेटी सुहाना खान, आयर्न खान और अबराम खान के साथ अपनी कई फोटो भी शेयर की. फैमिली हॉलीडे से शाहरुख वापिस लौट आए हैं और उनके बड़े बेटे आर्यन इंग्लैंड पहुंच गए हैं. आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो दोस्तों के साथ चिल करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में वो सोफे पर काफी कूल अंदाज में बैठे दिखाई दे रहे हैं.

आर्यन खान की ये फोटो देख कर लग रहा है कि वो दोस्तों के साथ FIFA 2018 का लुत्फ उठा रहे हैं. शॉर्ट्स और हुड जैकेट में आर्यन काफी हैंडसम लग रहे हैं और उनके फेशियल एक्प्रेशन भी काफी कमाल का दिख रहा है. आर्यन इन दिनों इंग्लैंड में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आर्यन कम ही एक्टिव रहते हैं लेकिन जब कभी वो अपनी फोटो शेयर करते हैं सोशल मीडिया पर वो फोटो छा जाती है. शाहरुख खान से उनके फैंस कई बार ये सवाल कर चुके हैं कि उनके बड़े बेटे आर्यन बतौर हीरो इंडस्ट्री में कब कदम रखेंगे हालांकि शाहरुख इस सवाल पर कोई ठोस जवाब नहीं देते हैं. 

https://www.instagram.com/p/BlQpdNZlLu5/?utm_source=ig_embed

आर्यन के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. स्पेन हॉलीवुड पर परिवार के साथ गई सुहाना की एक बिकीनी फोटो ने सोशल मीडिया पर काफी आग लगा दी थी, इसके अलावा भी सुहाना की कई फोटो धमाल मचा चुकी हैं. खैर आर्यन फिलहाल अपनी पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन उम्मीद पूरी है कि वो जल्द ही अपने बॉलीवुड में कदम रखें उनके फैंस की ये दिली ख्वाहिश है.       

Suhana Khan Photos: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने बिकीनी फोटो के बाद इस अंदाज में ढ़ाया कहर

गौरी खान ने पति को दी इस बात की इजाजत जिसके बाद फूले नहीं समा रहे शाहरुख खान ने कर डाली ये फोटो शेयर

 

 

Tags

Advertisement