Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • निधन की झूठी अफवाह के बाद सुजैन खान ने शेयर की सोनाली बेंद्रे की ये फोटो, मुस्कुराता चेहरा देख फैंस को आएगा सुकून

निधन की झूठी अफवाह के बाद सुजैन खान ने शेयर की सोनाली बेंद्रे की ये फोटो, मुस्कुराता चेहरा देख फैंस को आएगा सुकून

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकार सोनाली बेंद्रें इन दिनों मेटास्टैटित कैंसर से जूझ रही हैं. हाल ही में महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने सोनाली बेंद्रे के निधन की अफवाह उड़ाई थी. इसके बाद ऋतिक रोशन की एक्स वाईफ सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें सोनाली अपने तीन दोस्तों के साथ पार्क में एंजॉय करती नजर आ रही है.

Advertisement
suzain-khan-and-sonali-bendry-latest-photo
  • September 8, 2018 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों अपनी मेडिकल कंडिशन की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में मेटास्टैटित कैंसर का इलाज करवा रही हैं. हाल ही में महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने सोनाली बेंद्रे के निधन को लेकर ट्वीट किया जिससे सनसनी फैल गई. लेकिन अब सोनाली बेंद्रे की लेटेस्ट फोटो सामने आईं हैं. बता दें कि, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ  सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सोनाली बेंद्रे के साथ फोटो शेयर कि है. फोटो में सोनाली अपने दोस्तों के साथ खुशनुमा पल बिताती नजर आ रही हैं. 

फोटो में सोनाली बेंद्रे अपने तीन करीबी दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में मस्तीभरे पल एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए सुजैन खान ने कैप्शन में लिखा है. यह हम हैं.. तुम्हारे लिए लड़ेंगे, तुम्हारे लिए सम्मान, तुम्हारे लिए हिम्मत, हम हमेशा तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे। तुम इसकी हकदार हो.’ सुजैन के फोटो को अब तक 40 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. सोनाली बेंद्रे की लेटेस्ट फोटो देखने के बाद फैंस के चहरे पर जरुर सुकून आएगा.

बता दें कि, इससे पहले कैंसर से जूझ रही सोनाली बेंद्रे ने अपनी एक वीडियो शेयर की थी कैंसर के कारण बाल न होने की वजह से उन्होंने विग पहन रखा है. जिसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. विग पहने सोनाली ने भावनात्नक पोस्ट लिखा था. सोनाली ने लिखा था कि, बीमारी की वजह से वे अपनी खुशियों से दूर न रहें. सोनाली बेंद्रे की रिक्वरी को लेकर हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है कि, सोनाली जल्द कैंसर जैसी भयानक बिमारी से सही हो जाएं.

https://www.instagram.com/p/BncvjU_gpRp/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BnVYAYAFNgc/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BnYbpPeFR-I/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkzNkCulnEC/?utm_source=ig_embed

Sonali Bendre Death Rumor: बीजेपी विधायक राम कदम ने फैलाई सोनाली बेंद्रे के निधन की झूठ अफवाह

कैंसर से जंग लड़ रहीं सोनाली बेंद्रे ने इस वीडियो के साथ लिखा ये इमोशनल पोस्ट

Tags

Advertisement