मुंबई: कोरोना संक्रमण काल के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. बता दें कि दर्शकों को भी इनके कंटेंट बहुत पसंद आते हैं. इसी कारण युवा कलाकारों के साथ दिग्गज सितारें भी बड़े पर्दे के अलावा अब डिजिटल की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. हालांकि ओटीटी ने […]
मुंबई: कोरोना संक्रमण काल के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. बता दें कि दर्शकों को भी इनके कंटेंट बहुत पसंद आते हैं. इसी कारण युवा कलाकारों के साथ दिग्गज सितारें भी बड़े पर्दे के अलावा अब डिजिटल की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. हालांकि ओटीटी ने नवोदित कलाकारों को अवसर तो दिए ही हैं, लेकिन साथ ही बड़ी फिल्मी हस्तियों के करियर को भी दोबारा संवारा है. तो आइए जानते है कि ओटीटी से अभिनय की दुनिया में वापसी करने में कौन-से एक्टर्स कामयाब रहे हैं.
अभिनेता बॉबी देओल 90 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. हालांकि उन्होंने बहुत से सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनके करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई थी, और लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद अभिनेता को फिल्मों में कास्ट करने से मेकर्स डरने लगे थे, लेकिन बता दें कि उनके करियर के लिए ओटीटी संजीवनी साबित हुआ है. वेब सीरीज आश्रम में उनकी एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया है.
अभिनेता अभिषेक बच्चन 2 दशकों से अधिक के समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. बता दें कि अभिषेक ने अपने करियर में बहुत-सी हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन वो अपने पिता अमिताभ बच्चन जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाए है. साथ ही लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्होंने ओटीटी की तरफ रुख किया है और उनके इस कदम ने अभिनेता के करियर में जान डाल दी है.
अभिनेत्री रवीना टंडन को 90 के दशक की टॉप की अभिनेत्री में जरूर शामिल किया जाता है. बता दें कि अपने करियर में उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और उनके शादी के बाद उनका करियर ग्राफ काफी नीचे चला गया है. हालांकि वेब सीरीज से उन्होंने अपनी करियर की दोबारा शुरुआत की है और अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल भी जीता है.
बता दें कि 90 के दशक में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कई फिल्मों में अपनी कातिल अदाओं से लोगों के दिलों पर राज किया है. हालांकि वक्त के साथ उन्हें भी फिल्में मिलनी कम हो गईं, और करियर के ग्राफ को नीचे आता देख अभिनेत्री ने ओटीटी की तरफ रुख कर लिया है. बता दें कि अपनी पहली वेब सीरीज आर्या से उन्होंने धूम मचा दिया है. हालांकि इस वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है.
Richa Chadha: ऐश्वर्या राय की ट्रोलिंग पर ऋचा चड्ढा का करारा जवाब, नेटिजन्स को लिया आड़े हाथ