मुंबई: 14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था। इस मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगे थे और उन्हें हिरासत में भी लिया गया था। हालांकि अब सुशांत की मौत के चार साल छह महीने बाद सीबीआई (CBI) ने अपनी जांच पूरी कर क्लोजिंग रिपोर्ट दे दी है। क्लोजिंग रिपोर्ट में कहा गया कि जांच के दौरान सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं। वहीं CBI की इस रिपोर्ट के बाद रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है, जिसके बाद एक्ट्रेस के भाई ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.

रिया के भाई शौविक क्या कहा?

सीबीआई के फैसले के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती ने अपनी बहन के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो साझा करते हुए लिखा है, “सत्यमेव जयते।” यानी सत्य की वजह. बता दें शौविक चक्रवर्ती का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.

showik chakrabortyshowik chakraborty

कैसे शुरू हुई जांच?

सुशांत के निधन के लगभग डेढ़ महीने बाद, 25 जुलाई 2020 को उनके पिता के.के. सिंह ने पटना में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। शिकायत में कहा गया था कि सुशांत को रिया धमकी देती थीं कि वह उनकी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक कर उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर साबित करेंगी। सुशांत ने कथित तौर पर अपनी बहन को फोन कर यह भी बताया था कि उन्हें डर है कि रिया उन्हें दिशा सालियान की मौत के मामले में फंसा सकती हैं।

जेल में काटे थे तीन महीने

जांच के दौरान, मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग से जुड़े मामलों की जानकारी भी सामने आई थी। 7 अगस्त 2020 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया और शौविक से पूछताछ की थी। वहीं, 8 सितंबर 2020 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दोनों को ड्रग खरीदने और सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 27 दिन की हिरासत के बाद रिया को 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई, जबकि शौविक को तीन महीने तक जेल में रहना पड़ा।

रिया और सुशांत की मुलाकात

रिया और सुशांत की पहली मुलाकात 2013 में यशराज फिल्म्स के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और 2019 में उनके वेकेशन की तस्वीरों ने उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज कर दीं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। दिसंबर 2019 में वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे, लेकिन छह महीने बाद ही सुशांत का निधन हो गया। अब सीबीआई की रिपोर्ट के बाद यह मामला आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है, जो कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लिए राहत की खबर है।

ये भी पढ़ें: इस फिल्मी सितारे को Rasha Thadani मानती है अपना भगवान, जानें ऐसा क्या रिश्ता?