Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गणेश चतुर्थी से पहले वरुण धवन ने सुई धागा छोड़, फैंस से इको फ्रेंडली गणपति मनाने का इस अंदाज में किया निवेदन

गणेश चतुर्थी से पहले वरुण धवन ने सुई धागा छोड़, फैंस से इको फ्रेंडली गणपति मनाने का इस अंदाज में किया निवेदन

बी-टाउन स्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म सुई धागा को लेकर सुर्खियों में हैं. वरुण धवन ने अपने सोशल मीडियो अकाउंट पर फोटो शेयर किया है. फोटो में वरुण धवन ट्रेडिशनल लुक में फैंस से इको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी मनाने के लिए कहे रहे हैं. वरुण धवन के फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
varun-dhawan
  • September 11, 2018 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुई धागा स्टार वरुण धवन इस समय अपनी फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया के प्रमोशन में बिजी हैं. वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है. फोटो में वरुण धवन ट्रेडिशनल लुक में गणपति जी का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. वरुण लाइट येल्लो कलर का कुर्ता और पजामा पहने नमस्ते करते आ रहे हैं. वरुण धवन के ट्रेडिशनल लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. वरुण धवन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है Headed towards #timesgreenganpati let’s celebrate an eco friendly Ganapati this year.

 बता दें कि, फोटो के साथ वरुण ने इको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी मनाने का फैसला किया है, साथ ही फैंस से भी इको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी मनाने के लिए कहा है. वरुण के फोटो को फैंस लाइक करते हुए कमेंट कर रहे हैं. सो हैंडसम, कूल लुक, लुकिंग ग्रेट जैसे कमेंट कर रहे हैं. वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बाते करें तो इस समय वरुण अपनी फिल्म सुई धागा- मेड इन इंडिया के प्रमोशन में बिजी हैं. सुई धागा फिल्म में वरुण के साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी.

अब तक फिल्म के कई गाने और ट्रेलर रिलीज किये जा चुके हैं. ट्रेलर में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा का संघर्ष भरा जीवन नजर आया था. सुई धागा फिल्म से पहली बार पर्दे पर अनुषका शर्मा और वरुण धवन की जोड़ी नजर आने वाली है. दोनों स्टार अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड हैं. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया 28 सितंबर को रिलीज हो रही है.

https://www.instagram.com/p/Bnk7z9jATnc/?hl=en&taken-by=varundvn

https://www.instagram.com/p/BnibZoCAGR3/?hl=en&taken-by=varundvn

https://www.instagram.com/p/BmfQPRAg_1q/?hl=en&taken-by=varundvn

Sui Dhaaga Poster: सुई धागा के नए पोस्टर में अपनी लाइफ और बिजनेस पार्टनर अनुष्का शर्मा को निहारते दिखे वरुण धवन

Sui Dhaaga Song Khatar Patar: अनुष्का शर्मा-वरुण धवन की फिल्म सुई धागा का गाना खटर पटर रिलीज

Tags

Advertisement