Advertisement

Aarya Season 3 Review: सुष्मिता को इला अरुण और इंद्रनील से मिली चुनौती, जानें क्या है पूरा माज़रा

मुंबई: एक ज़बरदस्त टीज़र साझा करने के बाद ‘आर्या सीज़न 3’ के मेकर्स ने अभिनेत्री सुष्मिता सेन और राम माधवानी की सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है. हालांकि सीरीज कई ट्विस्ट के साथ एक अलग मोड़ पर ले जाती है और कहानी को पूरी तरह बदल देती है. बता दें कि आर्या के रूप में […]

Advertisement
Aarya Season 3 Review: सुष्मिता को इला अरुण और इंद्रनील से मिली चुनौती, जानें क्या है पूरा माज़रा
  • November 3, 2023 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: एक ज़बरदस्त टीज़र साझा करने के बाद ‘आर्या सीज़न 3’ के मेकर्स ने अभिनेत्री सुष्मिता सेन और राम माधवानी की सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है. हालांकि सीरीज कई ट्विस्ट के साथ एक अलग मोड़ पर ले जाती है और कहानी को पूरी तरह बदल देती है. बता दें कि आर्या के रूप में वापसी करने वाली सुष्मिता ने राम माधवानी की सीरीज में अपनी भयानक पर्सनैलिटी दिखाई है और सिंगल मदर बनकर सब कुछ किया है और वो अपने बच्चों को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है.

Sushmita Sen is ready to roll in the teaser of Aarya Season 3; watch |  Filmfare.com

‘आर्या सीजन 3’ कहानी

सुष्मिता सेन ने अपने पहले एक इंटरव्यू में सीरीज के बारे में खुलकर बात की. साथ ही ‘डीएनए’ ने उनके हवाले से कहा कि आर्या सरीन अब मेरे जीवन का हिस्सा बन गई है और सभी सीज़न में उन्होंने मेरे दिल को छू लिया है. हालांकि ‘आर्या’ सीज़न 3 के लिए अपने किरदार में वापस आना एक सम्मान की बात है और इस सीज़न में आर्या की शक्ति का पता चलता है कि वो अपने दुश्मनों पर हमला करती है और अपने लोगों के लिए खतरों से झेलते हुए खुद का साम्राज्य बनाना शुरू कर देती है. बता दें कि आर्या की कहानी एक ऐसी औरत की बात है जो जीवन की बाधाओं को चुनौती देती है और अपने करीबी लोगों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है

अभिनेत्री सुष्मिता सेन के दृश्यों की शूटिंग करते समय जिस तरह स्टैडीकैम का संचालन किया गया है, वो प्रभावी है. बता दें कि सुष्मिता सेन की वेशभूषा पर भी खास काम किया गया है और इसके लिए उनकी स्टाइलिंग टीम की तारीफ तो बनती है. इला अरुण का गेटअप देखने लायक है, क्योंकि ये बहुत आकर्षित था. हालांकि अभी सीजन 3 के 4 एपिसोड बाकी हैं और उस लिहाज से पहले 4 एपिसोड देखने के बाद इसे पूरा देखने की उत्सुकता बनी रहती है.

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव पर हुआ केस, जानें क्या है पूरा माज़रा

Advertisement