नई दिल्ली: रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज हो रही है. शादी के बाद ये उनकी पहली फिल्म है तो ऐसे में उनके फैंस को उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का प्रमोशन का उनका तरीका थोड़ा अलग है. रानी बॉलीवुड के दिग्गज सितारों से उनके जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी पर बात करती दिखाई दे रही हैं. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ शिल्पा शेट्टी और अजय देवगन रानी के सामने अपनी हिचकी का खुलासा कर चुके हैं और अब बारी है बॉलीवुड के सुल्तान, दबंग, टाइगर सलमान खान की जिन्होंने अपनी हिचकी का खुलासा किया है.
अपने काम को लेकर बेहद गंभीर रहने वाले सलमान खान ने अपनी हिचकी का खुलासा करते हुए कहा है कि वो पहले कपने काम को गंभीरता से नहीं लेते थे. सुनकर आपको भी हमारी तरह हैरानी होगी लेकिन ये बात सलमान ने खुद कबुली है. एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सलमान खान आज अपने काम को लेकर कितने गंभीर हैं ये बात किसी से भी छिपी नहीं है. इन दिनों सलमान फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके अलावा वो दबंग 3 में भी इस साल नजर आएंगे.
बता दें रानी मुखर्जी की फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी जिसमें वो एक टीजर नैना माथुर का रोल प्ले कर रही हैं जो टॉरेट सिन्ड्रोम से पीड़ित है.‘हिचकी’ से चार साल बाद रानी मुखर्जी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. यह फिल्म मोटिवेशन स्पीकर ब्राड कोहेन की आत्मकथा पर आधारित है. फिल्म को उनके पति आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है जबकि फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है.
ऑफ स्क्रीन एली अवराम और हार्दिक पांड्या की जोड़ी जल्द दिखेंगी ऑन स्क्रीन, मिला ये प्रोजेक्ट !
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…