Advertisement

Sanjay dutt or Anil kapoor can replace Nana Patekar in HouseFull 4 after Sexual Harassment Allegations Tanushree Dutta #MeToo: ‘हाउसफुल 4’ में नाना पाटेकर की जगह ले सकते हैं अनिल कपूर या संजय दत्त !

Sanjay dutt or Anil kapoor can replace Nana Patekar in HouseFull 4 after Sexual Harassment Allegations Tanushree Dutta #MeToo: क्ट्रेस तनुश्री दत्ता से छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे अभिनेता नाना पाटेकर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त या अनिल कपूर का नाम नाना के रिप्लेसमेंट के लिए सामने आया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर की जगह संजय दत्त या अनिल कपूर में से कौन लेता है.

Advertisement
Sanjay dutt or Anil kapoor can replace Nana Patekar in HouseFull 4 after Sexual Harassment Allegations Tanushree Dutta #MeToo: ‘हाउसफुल 4’ में नाना पाटेकर की जगह ले सकते हैं अनिल कपूर या संजय दत्त !
  • October 14, 2018 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर उत्पीड़न आरोप लगाने के बाद बॉलीवुड जगत में #MeToo कैंपेन आग की तरह फैल गया है. इसकी लपटें कई दिग्गज हस्तियों तक पहुंच चुकी हैं. हाउसफुल 4 फिल्म को डायरेक्ट कर रहे साजिद खान ने यौन शोषण के आरोपों के बाद फिल्म से हटने का निर्णय किया था. अब नाना पाटेकर ने भी खुद को फिल्म से अलग कर लिया है. फुल 4 फिल्म को डायरेक्ट कर रहे साजिद खान पर महिलाओं ने शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया था, वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया था. अक्षय कुमार का कहना है कि इस मसले पर जब तक कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक फिल्म को रोक देनी चाहिए.

एक अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के मुताबिक ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ फिल्म के मेकर्स नाना पाटेकर का रिप्लेसमेंट तलाश रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त या अनिल कपूर का नाम नाना के रिप्लेसमेंट के लिए सामने आया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर की जगह संजय दत्त या अनिल कपूर में से कौन लेता है.

बता दें कि इससे पहले तनुश्री दत्ता के वकील ने शनिवार को यौन उत्पीड़न के मामले में मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने यौन उत्पीड़न के केस में नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, समी सिद्दीकी और राकेश सारंग के नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की थी. इससे पहले तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर यौन शोषण का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद नाना पाटेकर ने भी उन्हें लीगल नोटिस भेजा था.

बता दें कि तनुश्री दत्ता का आरोप है कि साल 2008 में ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ नाना पाटेकर ने छेड़छाड़ की थी. वह आइटम नंबर की शूटिंग कर रही थीं. शूट के दौरान नाना पाटेकर उनके पास आए और उन्हें गलत तरीके से छूने लगे. नाना पाटेकर की इस हरकत का विरोध करने पर उन्होंने तनुश्री से बदतमीजी की थी. 

https://www.instagram.com/p/BoOhHwfhNAW/?taken-by=farahkhankunder

Zoya Akhtar Birthday Party Photos: जोया अख्तर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे शाहरुख खान, करण जौहर समेत ये बड़े सितारे

Parineeti Chopra Hot Photo in Blue Palazzo: ब्लू प्लाजो में दिखा परिणीति चोपड़ा का हॉट एंड सेक्सी अवतार, फैन्स हुए मदहोश

Tags

Advertisement