Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में सजेगा सनी लियोनी का मोम का पुतला, 200 बार मापा शरीर

दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में सजेगा सनी लियोनी का मोम का पुतला, 200 बार मापा शरीर

दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में अब सनी लियोनी भी दिखेंगी. लंदन से आए विशेषज्ञों की टीम मुंबई में सनी से मिले, जहां उन्होंने 200 से ज्यादा बार सनी का नाप और तस्वीरें लीं ताकि ठीक उनके जैसा ही मोम का पुतला तैयार किया जा सके. सलमान खान, करीना कपूर खान, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ के बाद जल्द ही सनी लियोन भी अपनी हॉटनेस से मैडम तुसाद म्यूजियम का टेंपरेचर बढा़ने वाली हैं.

Advertisement
दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजिम में लगेगा सनी लियोनी का मोम का पुतला
  • January 19, 2018 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में अब सनी लियोनी का मोम की पुतला लगने वाला है. लंदन से आए विशेषज्ञों की टीम मुंबई में सनी से मिले, जहां उन्होंने 200 से ज्यादा बार सनी का नाप और तस्वीरें लीं ताकि ठीक उनके जैसा ही मोम का पुतला तैयार किया जा सके. सलमान खान, करीना कपूर खान, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ के बाद जल्द ही सनी लियोन भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगी. अपने वैक्स स्टेच्यू को लेकर उत्साहित सनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है.

इस फोटो के साथ उन्होंने कहा, ‘मेरा पुतला लगाने के लिए मैडम तुसाद का शुक्रिया. यह पहली बार है जब मैंने एक लंबी सिटिंग की और इसके लिए मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिसने इसे एक अनूठा और यादगार अनुभव बनाया. मैं ‘खुद’ को मोम के रूप में देखने के लिए बेताब हूं.’ साल के आखिर तक सनी लियोनी के मोम के पुतले का लोकार्पण होगा. इस खबर के बाद सनी के फैंस को उनके मोम का पुतले का बेस्रबी से इंतजार है. साल के अंत में दिल्ली की कड़ाके की ठंड के बीच सनी लियोनी के मोम के पुतले से मैडम तुसाद म्यूजियम में हॉटनेस का टेंपरेचर बढ़ेगा.

बता दें कि, मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के जनरल मैनेजर और निदेशक अंशुल जैन ने कहा, “सनी के मोम के पुतले की घोषणा करना हमारे लिए भी किसी खुशी से कम नहीं थी. हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इसके जरिए उनके लाखों फैंस बहुत सारी सेल्फी के साथ कई यादगार लम्हों को अपने साथ घर ले जा पाएंगे. अपने काम और मेहनत से अलग पहचान बना चुकी सनी लियोनी ने बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है और इसी का ताजा उदाहरण है दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगने वाला उनका पुतला.

https://www.instagram.com/p/BeF__SDBcvX/?hl=hi&taken-by=sunnyleone

https://twitter.com/IamChandraM/status/953938089721839616

डिजाइनर टॉप में सनी लियोनी ने पोस्ट की ये खूबसूरत फोटो, फैंस ने कहा हॉट तो किसी ने कहा सेक्सी

सनी लियोनी को हो गई थी फूड पॉइजनिंग, अब इस VIDEO में दिखाई अपनी ताकत, बोलीं- मैं फिर से स्ट्रॉंग हो गईं हूं

Tags

Advertisement